पटना: आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव (Congress President Election) हो रहा है. 22 साल बाद होने जा रहे इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला है. राजधानी पटना में स्थित सदाकत आश्रम में भी इसको लेकर पोलिंग स्टेशन बनाया गया है. जहां डेलीगेट्स वोटिंग करने के लिए पहुंचने लगे हैं. बिहार में कुल 594 डेलिगेट्स हैं.
ये भी पढ़ें: शशि थरूर पहुंचे पटना, एयरपोर्ट पर कोई भी कांग्रेस के बड़ा नेता नहीं रहे मौजूद
मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में मुकाबला: कांग्रेस के चुनाव प्रभारी मुधुसूदन मिस्त्री ने साफ तौर पर कहा कि दोनों में से कोई भी उम्मीदवार पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार नहीं हैं. वोट में भाग लेने वाले प्रतिनिधि अपने विवेक के आधार पर ही मतदान करेंगे. पीसीसी डेलिगेट्स राज्य मुख्यालय में वोट करेंगे. पार्टी के वैसे पदाधिकारी जो राज्यों के प्रभारी हैं, उन्हें अपने गृह राज्य में वोट डालने को कहा गया है. या फिर वे पार्टी मुख्यालय में भी वोट कर सकते हैं, ताकि वे दूसरे प्रतिनिधियों को प्रभावित न कर सकें.
राहुल गांधी यूपी से डेलिगेट हैं. वह कर्नाटक के बेल्लारी में संगानकल्लू में मतदान करेंगे. उनके साथ 40 अन्य प्रतिनिधि (अलग-अलग राज्यों के) भी मतदान में हिस्सा लेंगे. मिस्त्री ने कहा है कि देश भर में कुल 36 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जबकि 67 बूथ केंद्र हैं. सभी मतदाताओं को विशेष पहचान पत्र जारी किया गया है. सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. गुप्त मतदान किया जाएगा. परिणाम 19 अक्टूबर को आएंगे.
22 साल बाद कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव: कांग्रेस में पिछला अध्यक्ष का चुनाव 2000 में हुआ था, जिसमें सोनिया गांधी ने जितेंद्र प्रसाद को भारी अंतर से हराया था. इससे पहले उन्होंने 1998 में पार्टी की कमान संभाली थी. वहीं 1996 में कांग्रेस का आखिरी गैर-गांधी अध्यक्ष था, जब सीताराम केसरी, शरद पवार और राजेश पायलट को हराकर पार्टी के शीर्ष पद के लिए चुने गए थे. इसी क्रम में 17 अक्टूबर 2022 को, 9000 से अधिक पीसीसी प्रतिनिधि मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में से अगले गैर-गांधी अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. दोनों ही नेता राहुल गांधी द्वारा पर्चा दाखिल करने से इनकार करने के बाद मैदान में आए थे. बता दें कि राहुल गांधी 2017 में सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष चुने गए थे लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया. तब से सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष बनी रहीं.
ये भी पढ़ें: बिहार दौरे पर मल्लिकार्जुन खड़गे, सदाकत आश्रम में कांग्रेस डेलीगेट्स से की मुलाकात, समर्थन में लगे नारे