पटना: बाढ़ विधानसभा में मतदान करवाने आए सरकारी शिक्षक मोहम्मद अब्बास आलम की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मोहम्मद अब्बास आलम बाढ़ विधानसभा में मतदान करवाने आए थे. इसी दौरान ट्रेनिंग स्कूल के पास बेहोश होकर गिर पड़े.
परिवार से संपर्क करने की कोशिश
उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. मृतक पटना के महेंद्रु घाट के रहने वाले हैं. प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
28 अक्टूबर को मतदान
बता दें 28 अक्टूबर को बाढ़ विधानसभा में मतदान होना है. इसको लेकर मतदान कर्मी आज से ही पहुंच रहे हैं. प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर काफी चुस्त व्यवस्था की गई है.