पटना (मसौढ़ी): बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहा है. चार चरण के मतदान समाप्त हो चुके हैं. वहीं पांचवें चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से जारी है. पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र के धनरूआ प्रखंड (Dhanrua Block) में पांचवे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. मतदान को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, लाइव वेबकास्टिंग के जरिए हो रही है मॉनिटरिंग
इस बार चुनाव में महिला मतदाताओं का गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. धनरूआ प्रखंड में 1 लाख 49 हजार 606 वोटर हैं. जिसके लिये 281 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस बार चुनावी मैदान में 2005 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा महिला प्रत्याशी शामिल हैं.
धनरूआ प्रखंड में लोग सुबह से ही लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मतदान को लेकर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर छिटपुट ईवीएम खराबी की भी सूचना मिली है लेकिन उसे कुछ ही देर में बदल दिया गया है. वोट डालने आयी महिलाओं ने कहा कि जो नेता महिलाओं का मान सम्मान और गांव के विकास के लिये काम करेगा हम उसे ही वोट देंगे.
बता दें कि पांचवें चरण के मतदान में मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र के धनरूआ प्रखंड में चुनाव हो रहा है. इस प्रखंड में कुल 19 पंचायतों के लिये चुनाव हो रहा है. जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतदान केंद्र पर सुरक्षा को लेकर 146 पेट्रोलिंग पार्टी तैनात की गई हैं.
ये भी पढ़ें:VIDEO: मुखिया प्रत्याशी के समर्थक ने बांटे रुपये, लोगों ने दबोचा