ETV Bharat / state

बिहारः पटना के बिंदटोली में आयी बाढ़ के मुद्दे पर गहरायी राजनीति, पक्ष-विपक्ष आमने-सामने - बिंदटोली में बाढ़

बिंदटोली में आए बाढ़ को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने आ गया है. राजद का कहना है कि अन्य जगहों पर दौरा कर रहे हैं तो सीएम नीतीश पटना से पांच किलोमीटर दूर बिंदटोली भी चले जाते. वहीं भाजपा प्रवक्ता ने राजद प्रवक्ता की बातों का जवाब दिया है.

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 1:58 AM IST

पटनाः गंगा नदी में आई उफान (Ganga River) के कारण पटना सदर (Patna sadar) के नकटा दियारा पंचायत के बिंदटोली गांव में भी पानी घुस गया है. गांव के करीब तीन हजार से ज्यादा की आबादी बाढ़ से घिर गई है. लोगों के हालात को देख कर राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने रोष प्रकट किया है. वहीं भाजपा नेता ने उनके सवालों का जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें- चमचमाती राजधानी से दूर एक पटना यह भी..एक पुलिया की चाहत, एक नाव पर जिंदगी

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई सर्वेक्षण तो करते हैं, लेकिन जहानाबाद, नालंदा के बाढ़ पीड़ितों के लिए करते हैं. इन्हें एक अणे मार्ग से ढाई किलोमीटर की दूरी पर स्थित पटना सदर के दीघा बिंदटोली के बाढ़ पीड़ितों का हाल लेने की फुर्सत नहीं है. अफसोस तो इस बात का है कि इनके अफसर और आला पदाधिकारी भी इन लोगों को बुरे हाल में छोड़ चुके हैं.' -एजाज अहमद, प्रवक्ता, राजद

देखें रिपोर्ट

उन्होंने कहा, स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया ने भी लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया. जबकि पिछले साल बाढ़ के समय सरकार और स्थानीय विधायक ने वादा किया था कि इन इलाकों के लोगों को दोबारा ऐसी प्रताड़ना नहीं झेलनी पड़ेगी. लेकिन बिंदटोली के लोग इस तरह की स्थिति से बेहाल हैं.

राजद इन लोगों के साथ पहले भी खड़ा रहा है और आगे भी खड़ा रहेगा. इन लोगों को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन का कार्यक्रम तय करेगा. राज्य सरकार को बेनकाब किया जाएगा. राजद बिंदटोली की समस्याओं पर सरकार द्वारा गंभीरता नहीं दिखाने पर चुप नहीं बैठेगा. जल्द ही पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगा.

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पटना सदर के नकटा दियारा पंचायत क्षेत्र में स्थित बिंदटोली गांव में बाढ़ के पानी घुसने के चलते वहां की हजारों जनता को हो रही परेशानी को दुखद बताया है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि उनकी समस्याओं को जल्दी ही दूर करने के लिए वह काम करेंगे.

यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना से मुंगेर तक गंगा का तांडव, निचले इलाकों में कहर ढा रहा बाढ़ का पानी

'आरजेडी हर बार की तरह इस विषय पर भी झूठ-मुठ की राजनीति कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के वैसे क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं, जहां की स्थिति काफी खराब है. पटना के बिंदटोली में सीएम को जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि संबंधित अधिकारी इन समस्याओं को दूर करने के लिए काफी हैं.' -विनोद शर्मा, प्रवक्ता, भाजपा

उन्होंने कहा कि पटना के निचले सतह पर होने के चलते ही यह गांव बाढ़ की चपेट में आया है. हालांकि उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से वहां के लोगों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि सरकार उनकी समुचित समस्या को यथाशीघ्र दूर करने का काम करेगी.

राजद पर हमला करते हुए कहा कि उनका इस मसले पर सिर्फ और सिर्फ राजनीति करना ही कार्य रह गया है. उन्होंने राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद पर तंज कसते हुए कहा कि वे हरेक जगहों की समस्याओं पर सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को काउंटर करते हैं. सवाल करते हैं कि उस स्थान सीएम क्यों नहीं गए. बता दें कि उन्होंने सरकार का बचाव करते हुए राजद के सभी आरोप को खारिज करते हुए जम कर हमला भी किया.

बता दें कि प्रदेश में गंगा और सहायक नदियों के जलस्तर में इजाफा होने के चलते ही गंगा के किनारे दीयारा क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बिंदटोली के दो वार्डों में बाढ़ का पानी घुसने से वहां आम लोग की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है.

यह भी पढ़ें- Patna: पानी में तैरते घड़ियाल को देख फैली दहशत, नदी किनारे जाने से डर रहे लोग

पटनाः गंगा नदी में आई उफान (Ganga River) के कारण पटना सदर (Patna sadar) के नकटा दियारा पंचायत के बिंदटोली गांव में भी पानी घुस गया है. गांव के करीब तीन हजार से ज्यादा की आबादी बाढ़ से घिर गई है. लोगों के हालात को देख कर राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने रोष प्रकट किया है. वहीं भाजपा नेता ने उनके सवालों का जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें- चमचमाती राजधानी से दूर एक पटना यह भी..एक पुलिया की चाहत, एक नाव पर जिंदगी

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई सर्वेक्षण तो करते हैं, लेकिन जहानाबाद, नालंदा के बाढ़ पीड़ितों के लिए करते हैं. इन्हें एक अणे मार्ग से ढाई किलोमीटर की दूरी पर स्थित पटना सदर के दीघा बिंदटोली के बाढ़ पीड़ितों का हाल लेने की फुर्सत नहीं है. अफसोस तो इस बात का है कि इनके अफसर और आला पदाधिकारी भी इन लोगों को बुरे हाल में छोड़ चुके हैं.' -एजाज अहमद, प्रवक्ता, राजद

देखें रिपोर्ट

उन्होंने कहा, स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया ने भी लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया. जबकि पिछले साल बाढ़ के समय सरकार और स्थानीय विधायक ने वादा किया था कि इन इलाकों के लोगों को दोबारा ऐसी प्रताड़ना नहीं झेलनी पड़ेगी. लेकिन बिंदटोली के लोग इस तरह की स्थिति से बेहाल हैं.

राजद इन लोगों के साथ पहले भी खड़ा रहा है और आगे भी खड़ा रहेगा. इन लोगों को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन का कार्यक्रम तय करेगा. राज्य सरकार को बेनकाब किया जाएगा. राजद बिंदटोली की समस्याओं पर सरकार द्वारा गंभीरता नहीं दिखाने पर चुप नहीं बैठेगा. जल्द ही पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगा.

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पटना सदर के नकटा दियारा पंचायत क्षेत्र में स्थित बिंदटोली गांव में बाढ़ के पानी घुसने के चलते वहां की हजारों जनता को हो रही परेशानी को दुखद बताया है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि उनकी समस्याओं को जल्दी ही दूर करने के लिए वह काम करेंगे.

यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना से मुंगेर तक गंगा का तांडव, निचले इलाकों में कहर ढा रहा बाढ़ का पानी

'आरजेडी हर बार की तरह इस विषय पर भी झूठ-मुठ की राजनीति कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के वैसे क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं, जहां की स्थिति काफी खराब है. पटना के बिंदटोली में सीएम को जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि संबंधित अधिकारी इन समस्याओं को दूर करने के लिए काफी हैं.' -विनोद शर्मा, प्रवक्ता, भाजपा

उन्होंने कहा कि पटना के निचले सतह पर होने के चलते ही यह गांव बाढ़ की चपेट में आया है. हालांकि उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से वहां के लोगों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि सरकार उनकी समुचित समस्या को यथाशीघ्र दूर करने का काम करेगी.

राजद पर हमला करते हुए कहा कि उनका इस मसले पर सिर्फ और सिर्फ राजनीति करना ही कार्य रह गया है. उन्होंने राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद पर तंज कसते हुए कहा कि वे हरेक जगहों की समस्याओं पर सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को काउंटर करते हैं. सवाल करते हैं कि उस स्थान सीएम क्यों नहीं गए. बता दें कि उन्होंने सरकार का बचाव करते हुए राजद के सभी आरोप को खारिज करते हुए जम कर हमला भी किया.

बता दें कि प्रदेश में गंगा और सहायक नदियों के जलस्तर में इजाफा होने के चलते ही गंगा के किनारे दीयारा क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बिंदटोली के दो वार्डों में बाढ़ का पानी घुसने से वहां आम लोग की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है.

यह भी पढ़ें- Patna: पानी में तैरते घड़ियाल को देख फैली दहशत, नदी किनारे जाने से डर रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.