पटना: पिछले दिनों बिहार बीजेपी के चार नेताओं की सुरक्षा बढ़ी है. जिन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है, उनमें प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, विधायक राजू सिंह और विधान पार्षद दिलीप जायसवाल शामिल हैं. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर सभी की सुरक्षा बढ़ाई गई है. अब इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि गृह मंत्रालय ने बीजेपी के जिन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई है, वह तो भारतीय संविधान का सम्मान ही करते.
"भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भारत 1977 में आजाद हुआ, यह कहकर प्रदेश अध्यक्ष ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है. इसके बावजूद उन जैसे नेताओं को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. केंद्र सरकार के इस फैसले से बीजेपी का चाल-चेहरा और चरित्र सामने आ गया है. ये कैसा राष्ट्रवाद है कि देश की आजादी को नकारने वाले को सुरक्षा दी जा रही है"- शक्ति यादव, आरजेडी प्रवक्ता
क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता?: वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है. पुलिसकर्मी और पत्रकारों को अपराधी गोलियों से निशाना बना रहे हैं. जिस तरह से सम्राट चौधरी से नीतीश कुमार और लालू यादव भयभीत है, वैसे में हमें डर है कि हमारे नेता के साथ कुछ भी हो सकता था.
"जिस दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भ्रष्टाचार के आरोप में सजा पा चुके हैं और उपमुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोपी हैं, वैसे दल के नेताओं को बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है. बिहार में पुलिस और पत्रकार गोलियों का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में नेताओं को जान का डर होना लाजमी है. हमारे प्रदेश अध्यक्ष से वैसे भी लालू यादव और नीतीश कुमार डरे हुए हैं, कुछ भी करवा सकते थे उनके साथ"- अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
किन नेताओं को मिली कैसी सुरक्षा?: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आंतरिक रिपोर्ट के आधार पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, विधायक राजू सिंह और विधान पार्षद दिलीप जायसवाल की सुरक्षा बढ़ा दी है. सम्राट चौधरी को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है. विजय सिन्हा को वाई, राजू सिंह और दिलीप जायसवाल एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी गई है .