पटनाः मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव 18 जनवरी को बिहार आ रहे हैं. इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश सिंह ने कहा है कि मोहन यादव के बिहार आगमन को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के लोग घबरा गए हैं. यही कारण है कि तरह-तरह के बयान राजद के लोग दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश के बड़े राज्य मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री मोहन यादव को बनाया है, निश्चित तौर पर बिहार के यदुवंशी उनका सम्मान करेंगे.
"यदुवंशियों को अपने पॉकेट का वोटर समझते हैं, उन्हें भ्रम में नहीं रहना चाहिए. भाजपा ने यदुवंशियों को हमेशा सम्मान दिया है और आगे भी सम्मान देने का काम करेगी. मोहन यादव के बिहार दौरे से राजद डर गई है." -राकेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता
'धर्म और जाति की राजनीति करती है BJP': राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने भाजपा पर धर्म और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया है. कहा कि बिहार में यदुवंशी समाज के लोग अभी भी लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ हैं. तेजस्वी यादव ने जो वायदा युवाओं से किया था, उसे पूरा करने का काम किया है. और 2 महीने के अंदर में 2 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने का काम तेजस्वी यादव ने किया है.
'बिहार की राजनीति पर कोई असर नहीं': एजाज अहमद ने कहा कि हम रोजगार की बात करते हैं तो भाजपा के लोग धर्म की बात करते हैं. अब जमाना ऐसा नहीं रहा की कोई जाति और धर्म के नाम पर भाजपा को वोट देने वाली है. भाजपा के लोगों को समझना चाहिए की जाति और धर्म अब बिहार में नहीं चलने वाला है. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद से जब पूछा गया कि मोहन यादव बिहार आ रहे हैं कुछ फर्क पड़ेगा कि नहीं? इसपर उन्होंने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
"मोहन यादव एक प्यादे हैं. बिहार में अमित शाह और भाजपा के बड़े नेताओं का कई दौर हुआ, लेकिन यहां की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ा. भाजपा के बड़े नेता जब नहीं डाल सके तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव क्या असर डाल पाएंगे? यादव समाज का नेता अगर कोई बिहार में है तो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव हैं. मोहन यादव को बिहार आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है." -एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता
सीएम मोहन यादव का कार्यक्रमः 18 जनवरी को मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पटना में श्रीकृष्ण चेतना मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद पटना में इस्कॉन मंदिर भी जाएंगे. पूरे दिन कार्यक्रम के बाद शाम में मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़ेंः 'मोहन यादव के बिहार आने से डर गई है RJD', रामकृपाल यादव का लालू परिवार पर निशाना