ETV Bharat / state

Bihar Politics : जन संवाद और विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सियासत, BJP और JDU में छिड़ी जंग - ईटीवी भारत न्यूज

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे बिहार में सियासत गरमाती जा रही है. सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. केंद्र और राज्य में श्रेय लेने की होड़ लग गई है. ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार अपनी-अपनी योजनाओं को जनता के बीच पहुंच बनाने के लिए हथियार बना रही है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 11:18 AM IST

सरकारी अभियान को लेकर सियासत

पटना : बिहार में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बिहार लोकसभा चुनाव का बैटलग्राउंड तैयार हो चुका है और इसको लेकर सभी दलों ने अभी से कमर कस लिया है. बिहार में एक ओर जहां केंद्र सरकार केंद्र प्रायोजित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना चाहती है, तो वहीं राज्य सरकार भी जनसंवाद के जरिए अपनी योजनाओं को हथियार बना रही है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और इंडिया गठबंधन ने पूरी ताकत झोंक रखी है. योजनाओं का श्रेय लेने को लेकर दोनों गठबंधन के बीच होड़ मची है.

बिहार की लोकसभा सीटों के लिए जोर-आजमाइश शुरू : बिहार में लोकसभा के 40 सीट हैं और दोनों गठबंधन की ओर से जोर आजमाइश चल रही है. बिहार की जनता के सामने नीतीश और मोदी मॉडल है. दोनों मॉडल को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है. भारतीय जनता पार्टी केंद्र प्रायोजित योजनाओं को लेकर आगे बढ़ना चाहती हैं. देश के तमाम 765 जिलों तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए एक्शन प्लान तैयार है.

राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर चल रहा जनसंवाद कार्यक्रम : विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए बिहार के 40 जिले और 8000 पंचायत तक केंद्र की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा. इसके लिए ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर के पदाधिकारी पूरे अभियान की देखरेख करेंगे. इधर, राज्य सरकार की ओर से भी राज्य प्रायोजित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी कर ली गई है. पिछले 2 महीने से बिहार में जन संवाद कार्यक्रम चल रहा है. जन संवाद कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार के तमाम अधिकारी पंचायत तक जा रहे हैं और राज्य प्रायोजित योजनाओं के बारे में जनता को बता रहे हैं.

'बीजेपी को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं': जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा पर चौतरफा हमला बोला है. ललन सिंह ने कहा है कि भाजपा को अब अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रह गया है. इसलिए अब अधिकारियों का सहारा लिया जा रहा है कार्यकर्ताओं ने अब पार्टी का साथ छोड़ दिया है. इसलिए भारत सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा कि देश के 765 जिले में अपने एक अधिकारी को भेजेंगे और उनसे रथ प्रभांस चलावाएंगे, जिसमें बताया जाएगा कि मोदी जी ने क्या क्या किये.

"अरे मोदी जी कुछ करेंगे तब तो उसके बारे में बताएंगे और रथ प्रभांस चलवाएंगे. 765 जिलों में अधिकरियों को भेजने का नोटिफिकेशन जारी की गई है."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

बीजेपी का ललन सिंह पर पलटवार : ललन सिंह के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा है कि "जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत प्रखंड स्तर की रह गई है. भाजपा पर आरोप लगाने से पहले उन्हें यह सोचना चाहिए कि बिहार में उनकी सरकार क्या कर रही है. पिछले दो महीने से बिहार में जन संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है और तमाम अधिकारी नीतीश कुमार की तस्वीर लगाकर राज्य की योजनाओं के बारे में लोगों को बता रहे हैं".

"अधिकारियों को जनता के बीच इसलिए भेजा जा रहा है कि वह जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को जाने और सरकार की नीतियों को ठीक तरीके से क्रियान्वित करें."- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

ये भी पढ़ें : Sushil Kumar Modi : 'कर्पूरी चर्चा और भीम संवाद के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे नीतीश कुमार' .. सुशील मोदी का CM पर आरोप

ये भी पढ़ें : Jan Samvad In Jehanabad: जिला प्रशासन द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन, सभी विभागों के लगाए गए स्टॉल

सरकारी अभियान को लेकर सियासत

पटना : बिहार में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बिहार लोकसभा चुनाव का बैटलग्राउंड तैयार हो चुका है और इसको लेकर सभी दलों ने अभी से कमर कस लिया है. बिहार में एक ओर जहां केंद्र सरकार केंद्र प्रायोजित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना चाहती है, तो वहीं राज्य सरकार भी जनसंवाद के जरिए अपनी योजनाओं को हथियार बना रही है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और इंडिया गठबंधन ने पूरी ताकत झोंक रखी है. योजनाओं का श्रेय लेने को लेकर दोनों गठबंधन के बीच होड़ मची है.

बिहार की लोकसभा सीटों के लिए जोर-आजमाइश शुरू : बिहार में लोकसभा के 40 सीट हैं और दोनों गठबंधन की ओर से जोर आजमाइश चल रही है. बिहार की जनता के सामने नीतीश और मोदी मॉडल है. दोनों मॉडल को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है. भारतीय जनता पार्टी केंद्र प्रायोजित योजनाओं को लेकर आगे बढ़ना चाहती हैं. देश के तमाम 765 जिलों तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए एक्शन प्लान तैयार है.

राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर चल रहा जनसंवाद कार्यक्रम : विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए बिहार के 40 जिले और 8000 पंचायत तक केंद्र की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा. इसके लिए ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर के पदाधिकारी पूरे अभियान की देखरेख करेंगे. इधर, राज्य सरकार की ओर से भी राज्य प्रायोजित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी कर ली गई है. पिछले 2 महीने से बिहार में जन संवाद कार्यक्रम चल रहा है. जन संवाद कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार के तमाम अधिकारी पंचायत तक जा रहे हैं और राज्य प्रायोजित योजनाओं के बारे में जनता को बता रहे हैं.

'बीजेपी को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं': जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा पर चौतरफा हमला बोला है. ललन सिंह ने कहा है कि भाजपा को अब अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रह गया है. इसलिए अब अधिकारियों का सहारा लिया जा रहा है कार्यकर्ताओं ने अब पार्टी का साथ छोड़ दिया है. इसलिए भारत सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा कि देश के 765 जिले में अपने एक अधिकारी को भेजेंगे और उनसे रथ प्रभांस चलावाएंगे, जिसमें बताया जाएगा कि मोदी जी ने क्या क्या किये.

"अरे मोदी जी कुछ करेंगे तब तो उसके बारे में बताएंगे और रथ प्रभांस चलवाएंगे. 765 जिलों में अधिकरियों को भेजने का नोटिफिकेशन जारी की गई है."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

बीजेपी का ललन सिंह पर पलटवार : ललन सिंह के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा है कि "जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत प्रखंड स्तर की रह गई है. भाजपा पर आरोप लगाने से पहले उन्हें यह सोचना चाहिए कि बिहार में उनकी सरकार क्या कर रही है. पिछले दो महीने से बिहार में जन संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है और तमाम अधिकारी नीतीश कुमार की तस्वीर लगाकर राज्य की योजनाओं के बारे में लोगों को बता रहे हैं".

"अधिकारियों को जनता के बीच इसलिए भेजा जा रहा है कि वह जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को जाने और सरकार की नीतियों को ठीक तरीके से क्रियान्वित करें."- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

ये भी पढ़ें : Sushil Kumar Modi : 'कर्पूरी चर्चा और भीम संवाद के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे नीतीश कुमार' .. सुशील मोदी का CM पर आरोप

ये भी पढ़ें : Jan Samvad In Jehanabad: जिला प्रशासन द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन, सभी विभागों के लगाए गए स्टॉल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.