पटना: बिहार में कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार ने 25 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया है. लेकिन राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है. साथ ही सरकार पर आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया. इस पर जदयू और हम ने पटलवार किया है. जदयू का कहना है कि विपक्ष भ्रम फैलाने के लिए बयानबाजी कर रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, अब शादियों में 20 लोग ही हो सकेंगे शामिल
बिहार में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि लॉकडाउन की आड़ में सरकार कोरोना के आंकड़े को छुपाने में लगी है. अगर सरकार संक्रमण के प्रभाव को कम करना चाहती है तो जांच के आंकड़े को बढ़ाना चाहिए. अब कोरोना संक्रमण ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है. लेकिन अभी तक गांवों में जांच की कोई व्यवस्था सरकार की ओर से नहीं की गई है.
हम का पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए इस तरह का बयानबाजी कर रहा है. बिहार में जब से लॉकडाउन लगा है, तब से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. साथ ही हम प्रवक्ता ने कहा कि यदि संक्रमण के आंकड़े और कम करना है तो लॉकडाउन की अवधि को और भी बढ़ाना चाहिए.
जदयू ने लगाया दिग्भ्रमित करने का आरोप
इसके अलावा जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कोरोना महामारी निपटने के लिए हर किसी को मदद की जरूरत है. ऐसे समय में बयानबाजी करे की कोई जरूरत नहीं है. इस समय विपक्ष को भी जनता की मदद करनी चाहिए. लेकिन विपक्ष जिस तरह से बयानबाजी कर रहा है, इससे साफ जाहिर है कि लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Lockdown In Bihar: बिहार में और बढ़ाई गई सख्ती, जान लीजिए क्या-क्या हुआ है बदलाव
लॉकडाउन बढ़ाने पर सियासत
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने 5 मई से 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की. वहीं, लॉकडाउन के कारण कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद इसे 25 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इसको लेकर राज्य में सियासत जारी है.