पटनाः बिहार भर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान (CM Nitish Samaj Sudhar Abhiyan) को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस ने कहा कि बिहार का समाज पहले से काफी सुधरा है, लिहाजा सीएम को अपनी यात्रा का नाम बदलना (Congress raised questions on Samaj Sudhar Yatra) चाहिए. वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने एनडीए सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि सीएम की यात्रा से बिहार को फायदा ही होता है.
इसे भी पढ़ें- बोले तेज प्रताप- CM नीतीश समाज सुधार यात्रा नहीं समाज बिगाड़ यात्रा पर निकल रहे
"मुख्यमंत्री को अपनी यात्रा का नाम बदलकर सरकार सुधार यात्रा रखना चाहिए. क्योंकि उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार बढ़ा है. जिस तरह से करोड़ों की संपत्ति अधिकारियों के घर से मिल रही है, उससे स्पष्ट है कि जनता को कुछ नहीं मिला बल्कि अधिकारियों को ही मिलता जा रहा है. वे खुलेआम लूट रहे हैं. सीएम को समझना चाहिए कि बिहार का समाज सुधरा हुआ है. अगर जनता यह नहीं समझती तो नीतीश कुमार को 7 बार मुख्यमंत्री नहीं बनाती."- राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि समाज सुधार यात्रा का नाम देकर बिहार की जनता का अपनाम करने का काम हुआ है. इस यात्रा से बिहार की जनता को कोई फायदा होने वाला नहीं है. सभी विभागों में बड़े घोटाले हुए हैं. मुख्यमंत्री इसको लेकर कोई पहल नहीं कर रहे हैं. सिर्फ और सिर्फ दिखावे के लिए यात्रा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-मांझी को मिला लालू के लाल का साथ, तेज प्रताप ने बताया- बिहार में कहां से होती है शराब की होम डिलीवरी
वहीं, कांग्रेस नेता के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है, विकास के कार्य लगातार हो रहे हैं. समय-समय पर मुख्यमंत्री विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए प्रदेशभर में भ्रमण करते हैं. मुख्यमंत्री की यह 13वीं यात्रा है. सीएम की यात्रा से बिहार की जनता को काफी फायदा पहुंचा है. विपक्षी दलों की सरकार में जब काम ही नहीं हुए तो समीक्षा किसकी की जाएगी.
बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार अभियान यात्रा पर निकले हैं. इस दौरान वे शराबबंदी, बाल विवाह सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों को लेकर लोगों से बात करेंगे. इसे लेकर जनता को जागरुक करेंगे. हालांकि, उनके इस अभियान को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है.
ऐसी विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP