पटना: राज्यसभा की 5 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बिहार में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. वहीं, महागठबंधन में सीटों को लेकर खींचतान जारी है. कांग्रेस ने राजद को लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे को याद दिलाया है.
बिहार में राज्यसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों के नाम तय नहीं किए हैं. राजद और कांग्रेस आमने-सामने है. राजद जहां दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करना चाहती है. वहीं, कांग्रेस 1 सीट पर अपनी दावेदारी ठोक रही है.
दोनों सीट राजद अपने पक्ष में करने के जुगत में
राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन 2 सीटें आसानी से जीत सकती है. लेकिन यह तय नहीं है कि कौन दल कितनी सीटों पर लड़ेगा. राष्ट्रीय जनता दल की चाहत है कि दोनों सीटें उनके पक्ष में जाए. लेकिन कांग्रेस राजद को पुराना वादा याद दिला रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान सीट बंटवारे के समय जब पेंच फंसा था, तब राजद की ओर से कांग्रेस को राज्यसभा की एक सीट देने का आश्वासन दिए गया था. लेकिन शायद अब वह बीते दिनों की बात हो गई है.
इस बाबत कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अवधेश सिंह ने कहा है कि एक सीट पर हमारा दावा बनता है. हमने हाईकमान को इस बारे में बता दिया है और हाईकमान का जैसा निर्देश आएगा. उस हिसाब से हम लोग आगे बढ़ेंगे.
- दूसरी ओर राजद ने कांग्रेस के दावे को हल्के में लिया है. पार्टी नेता और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा है कि दावा करने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन इस पर अंतिम फैसला लालू प्रसाद यादव करेंगे.