ETV Bharat / state

जरूरत की राजनीति का क्या होगा अंजाम? बिहार BJP में सियासी उठा पटक होनी तय!

कभी झारखंड में पार्टी के लिए चाणक्य रहे सरयू राय पर पार्टी का रुख साफ नहीं है. ऐसे में पार्टी की एकजुटता पर सवाल तो खडा हो रहा है. वहीं, स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के बाद बिहार बीजेपी में सियासी उठा पटक होना तय है.

सुशील कुमार मोदी
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 8:42 PM IST

पटना: राजनीति में जरूरत और जरूरत की राजनीति का चोली दामन का साथ रहा है. सियासत के माहिर खिलाड़ी इस बात को विधिवत तरीके से जानते हैं कि राजनीति में कब क्या जरूरत बनेगी. यह किसी खबर के विश्लेषण का मामला नहीं है. बल्कि राजनीति में होने और न होने की जरूरत की समीक्षा है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए जारी हुई स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नहीं मिली है. सियासत की इस चाल ने जब रंग पकड़ा तो सियासतदानों ने कह दिया कि जरूरत होगी, तो सुशील मोदी को चुनाव प्रचार में भेजा जाएगा.

देखिए, खास रिपोर्ट

झारखंड विधान सभा चुनाव एनडीए और बीजेपी के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया है. जदयू ने झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वहीं, एलजेपी ने 50 सीटों पर अपनी पार्टी के साथ चुनावी पारी में उतर रही है. पार्टी के सबसे पुराने साथी आजसू से भी बीजेपी का नाता टूट गया है. जदयू और एलजेपी के रूख को लेकर बीजेपी की तरफ से सफाई भी दे दी गयी कि हमारा और जदूय का गठबंधन सिर्फ बिहार तक ही है और हर पार्टी को अपनी सियासत के लिए चुनाव लड़ने का हक है.

तो तय है सियासी उठा पटक...
कभी झारखंड में पार्टी के लिए चाणक्य रहे सरयू राय पर पार्टी का रुख साफ नहीं है. ऐसे में पार्टी की एकजुटता पर सवाल तो खडा हो रहा है. हालांकि, झारखंड चुनाव के सह प्रभारी और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कह दिया कि चुनावों को लेकर हर निर्णय केन्द्रीय कमेटी लेती है. स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के बाद बिहार बीजेपी में सियासी उठा पटक होना तय है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बिहार ​बीजेपी में गुटबाजी नहीं है.

एक नजर बीजेपी के स्टार प्रचारकों पर
एक नजर बीजेपी के स्टार प्रचारकों पर

जरूरत की राजनीति का क्या होगा अंजाम?
अब बीजपी अपने लिए जरूरत की राजनीति तय कर रही है. ऐसे में 2020 में होने वाला चुनाव बीजेपी की जरूरत पर कितना खरा उतरेगा, यह आने वाले समय में ही पता चलेगा. लेकिन झारखंड चुनावों से पहले गठबंधन और दलों के नेताओं को लेकर बीजेपी ने जिस जरूरत की राजनीति को जमीन पर उतारा है, उसका अंजाम बीजेपी के 2020 के सियासी आगाज का फलसफा होगा.

पटना: राजनीति में जरूरत और जरूरत की राजनीति का चोली दामन का साथ रहा है. सियासत के माहिर खिलाड़ी इस बात को विधिवत तरीके से जानते हैं कि राजनीति में कब क्या जरूरत बनेगी. यह किसी खबर के विश्लेषण का मामला नहीं है. बल्कि राजनीति में होने और न होने की जरूरत की समीक्षा है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए जारी हुई स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नहीं मिली है. सियासत की इस चाल ने जब रंग पकड़ा तो सियासतदानों ने कह दिया कि जरूरत होगी, तो सुशील मोदी को चुनाव प्रचार में भेजा जाएगा.

देखिए, खास रिपोर्ट

झारखंड विधान सभा चुनाव एनडीए और बीजेपी के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया है. जदयू ने झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वहीं, एलजेपी ने 50 सीटों पर अपनी पार्टी के साथ चुनावी पारी में उतर रही है. पार्टी के सबसे पुराने साथी आजसू से भी बीजेपी का नाता टूट गया है. जदयू और एलजेपी के रूख को लेकर बीजेपी की तरफ से सफाई भी दे दी गयी कि हमारा और जदूय का गठबंधन सिर्फ बिहार तक ही है और हर पार्टी को अपनी सियासत के लिए चुनाव लड़ने का हक है.

तो तय है सियासी उठा पटक...
कभी झारखंड में पार्टी के लिए चाणक्य रहे सरयू राय पर पार्टी का रुख साफ नहीं है. ऐसे में पार्टी की एकजुटता पर सवाल तो खडा हो रहा है. हालांकि, झारखंड चुनाव के सह प्रभारी और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कह दिया कि चुनावों को लेकर हर निर्णय केन्द्रीय कमेटी लेती है. स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के बाद बिहार बीजेपी में सियासी उठा पटक होना तय है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बिहार ​बीजेपी में गुटबाजी नहीं है.

एक नजर बीजेपी के स्टार प्रचारकों पर
एक नजर बीजेपी के स्टार प्रचारकों पर

जरूरत की राजनीति का क्या होगा अंजाम?
अब बीजपी अपने लिए जरूरत की राजनीति तय कर रही है. ऐसे में 2020 में होने वाला चुनाव बीजेपी की जरूरत पर कितना खरा उतरेगा, यह आने वाले समय में ही पता चलेगा. लेकिन झारखंड चुनावों से पहले गठबंधन और दलों के नेताओं को लेकर बीजेपी ने जिस जरूरत की राजनीति को जमीन पर उतारा है, उसका अंजाम बीजेपी के 2020 के सियासी आगाज का फलसफा होगा.

Intro:Body:

PHOTO


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.