ETV Bharat / state

बिहार में ओवैसी की एंट्री से BJP पर नहीं पड़ेगा फर्क: अजफर शम्सी - बिहार में औवेसी पार्टी पर सियासत तेज

बिहार में ओवैसी की पार्टी ने 5 सीटें जीतने के बाद सियासत गर्म हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जिन्ना-2 के रूप में बिहार में ओवैसी की पार्टी ने एंट्री किया है. जिसकी मदद कांग्रेस कर रही हैं.

Bihar
अजफर शम्सी
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 2:52 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 5 सीटें जीती है. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है और बिहार में निश्चित तौर पर ओवैसी की एंट्री हो चुकी है, लेकिन इससे भारतीय जनता पार्टी को कुछ फर्क नहीं पड़ता है.

बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी प्रवक्ता

ओवैसी पार्टी की तूलना जिन्ना-2 से किया

उन्होंने कहा कि जिन्ना-2 के रूप में बिहार में ओवैसी की पार्टी ने एंट्री किया है, लेकिन असलियत के लोग जानते हैं कि यह पार्टी किस तरह से दो राष्ट्र के सिद्धांत पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जैसे पार्टी ही ओवैसी को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिन्ना 2 के उम्मीदवार भी इस बार चुनाव में दिया था. राज्य की जनता सब कुछ देख रही है.अजफर शमशी ने ओवैसी के बहाने कांग्रेस पर भी तंज कसा.

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस कर रही हैं मदद
उन्होंने कहा कि ओवैसी जिस तरह के सिद्धांत को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. कहीं न कहीं यह कांग्रेस का ही देन है. अभी भी कॉग्रेस जिन्ना के सिद्धांत पर चल रही है और बिहार विधानसभा चुनाव में यह साफ देखने को मिला है. बिहार में सीमांचल के क्षेत्र में ओवैसी की पार्टी ने सीट जीत भी लिया है तो उससे भारतीय जनता पार्टी जैसे पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. क्योंकि लोग जानते हैं कि असदुद्दीन ओवैसी किस तरह से वोट हासिल किए हैं.

बीजेपी के प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार लगातार सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर काम कर रही है. लोग भी जानते है कि राज्य के विकास हो रहा है. निश्चित तौर पर लोग भी उनके मंसूबे पर पानी फेरने के काम करेंगे.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 5 सीटें जीती है. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है और बिहार में निश्चित तौर पर ओवैसी की एंट्री हो चुकी है, लेकिन इससे भारतीय जनता पार्टी को कुछ फर्क नहीं पड़ता है.

बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी प्रवक्ता

ओवैसी पार्टी की तूलना जिन्ना-2 से किया

उन्होंने कहा कि जिन्ना-2 के रूप में बिहार में ओवैसी की पार्टी ने एंट्री किया है, लेकिन असलियत के लोग जानते हैं कि यह पार्टी किस तरह से दो राष्ट्र के सिद्धांत पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जैसे पार्टी ही ओवैसी को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिन्ना 2 के उम्मीदवार भी इस बार चुनाव में दिया था. राज्य की जनता सब कुछ देख रही है.अजफर शमशी ने ओवैसी के बहाने कांग्रेस पर भी तंज कसा.

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस कर रही हैं मदद
उन्होंने कहा कि ओवैसी जिस तरह के सिद्धांत को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. कहीं न कहीं यह कांग्रेस का ही देन है. अभी भी कॉग्रेस जिन्ना के सिद्धांत पर चल रही है और बिहार विधानसभा चुनाव में यह साफ देखने को मिला है. बिहार में सीमांचल के क्षेत्र में ओवैसी की पार्टी ने सीट जीत भी लिया है तो उससे भारतीय जनता पार्टी जैसे पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. क्योंकि लोग जानते हैं कि असदुद्दीन ओवैसी किस तरह से वोट हासिल किए हैं.

बीजेपी के प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार लगातार सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर काम कर रही है. लोग भी जानते है कि राज्य के विकास हो रहा है. निश्चित तौर पर लोग भी उनके मंसूबे पर पानी फेरने के काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.