पटना: चुनाव आयोग ने बंगाल, असम, तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दी है. बंगाल में 8 चरणों में चुनाव की घोषणा की गई है. वहीं इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू है. राजद ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को चुनाव प्रचार मैनेज करने का मौका दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री हर जगह पहुंच सके इसकी कोशिश हो रही है. लेकिन जीत ममता दीदी की ही होगी. वहीं बीजेपी ने कहा कि बंगाल की जो स्थिति बन गई थी, उसमें आयोग का फैसला सही है.
यह भी पढ़ें:- पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, देखें पूरा ब्योरा
चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासत शुरू
बता दें कि बंगाल चुनाव पर पूरे देश की नजर है. चुनाव आयोग ने 8 चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है. आरजेडी ने कहा बंगाल में ममता की जीत पक्की है. लेकिन 8 चरणों में चुनाव की घोषणा कर आयोग बीजेपी को खुश करने की कोशिश की है. आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री हर जगह पहुंचे इसी कोशिश के तहत 8 चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं.
'बंगाल में बनेगी बीजेपी की सरकार'
वहीं बीजेपी विधायक विनोद नारायण झा ने कहा है कि बंगाल की जो परिस्थिति पैदा हो गई थी, उसमें चुनाव आयोग का 8 चरणों में चुनाव कराने का फैसला सही है. वहीं उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें:- 'मेड इन मुंगेर' हथियारों की आतंकियों तक पहुंच, देसी कट्टे से लेकर AK-47 तक का नेक्सेस तोड़ना बड़ी चुनौती
अहम है बिहार के लिए बंगाल चुनाव
बता दें कि बंगाल के साथ असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी पर भी पूरे देश की नजर है. बंगाल चुनाव में बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है. बिहार में प्रमुख सत्ताधारी दल जदयू और मुख्य विपक्षी दल आरजेडी भी वहां चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. ऐसे में चुनाव आयोग की घोषणा के बाद सियासत शुरू है.