पटना : राष्ट्रीय जनता दल की ओर से आज रात 9 बजे, 9 मिनट तक बेरोजगारी और सरकारी दफ्तरों के निजीकरण के खिलाफ लालटेन और दिया जलाने की घोषणा की गई है. इसको लेकर बिहार में राजनीति गर्मागर्मी तेज हो गई है. तेजस्वी यादव ने बेरोजगारों से अपने अपने घर के बाहर या छत पर 9 मिनट तक लालटेन, कैंडल या दीया जलाने की अपील की है. राजद के इस आह्वान पर एनडीए ने सवाल उठाए हैं.
राष्ट्रीय जनता दल ने बेरोजगारी के मुद्दे को बड़ा मुद्दा बना दिया है. बेरोजगारों के लिए जहां नेता प्रतिपक्ष ने एक वेबसाइट लांच की है. वहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से दीया, कैंडल और लालटेन जलाने का आह्वान किया है. इसपर एनडीए नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है.
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एनडीए के शासनकाल में बेरोजगारी चरम पर है. जब से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने युवाओं का साथ देने की घोषणा की है, तब से एनडीए नेता परेशान हो गए हैं. राजद नेता ने कहा कि बिहार के युवा पूरी तरह तेजस्वी यादव के साथ हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ने जिस तरह युवाओं के साथ छल किया है और बिहार में बेरोजगारी को चरम पर पहुंचा दिया है. उससे बिहार के लाखों युवा बुरी तरह ठगे महसूस कर रहे हैं. उनका भरोसा और सिर्फ तेजस्वी यादव पर है.
एनडीए सरकार में मिला रोजगार-विजय कुमार सिन्हा
वहीं, बिहार के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद की बेरोजगारी पर की गई अपील पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि रोजगार की बात राजद किस मुंह से कह रहा है, जिसने बिहार में इतनी बेरोजगारी बढ़ा दी थी. एनडीए सरकार के वक्त में ना सिर्फ लोगों को रोजगार मिला है, बल्कि उन्हें कई तरीकों से स्किल डेवलपमेंट के जरिए रोजगार देने लायक बना दिया है. विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार का युवा और बिहार के लोग अब कभी भी लालटेन युग की तरफ नहीं जाना चाहेंगे. क्योंकि बिहार के लोग उस दौर की कड़वी यादें नहीं भूल सकते.