ETV Bharat / state

RJD ने नीतीश कुमार को दी माफी यात्रा शुरू करने की नसीहत, NDA ने किया पलटवार - राम मंदिर निर्माण

भाई वीरेंद्र ने कहा है कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है. जनता त्रस्त है. ऐसे में सीएम को माफी यात्रा शुरू कर, घूम-घूमकर जनता से माफी मांगनी चाहिए. आरजेडी की नसीहत पर जेडीयू और बीजेपी ने पलटवार किया है.

भाई वीरेंद्र, राजीव रंजन और अजीत चौधरी
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 4:28 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास कार्यों की समीक्षा, उद्घाटन और शिलान्यास के लिए शुक्रवार से प्रदेश के दौरे पर हैं. इसपर सियासत फिर गरमा गई है. सीएम की यात्रा पर विपक्ष लगातार हमलावर है. आरजेडी ने इसपर आपत्ति जताई है. आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम को माफी यात्रा निकालने की नसीहत दी है.

भाई वीरेंद्र ने कहा है कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है. जनता त्रस्त है. ऐसे में सीएम को माफी यात्रा शुरू कर, घूम-घूमकर जनता से माफी मांगनी चाहिए. आरजेडी के इस हमले पर जेडीयू और बीजेपी ने पलटवार किया है. आरोपों के जवाब में उन्होंने तेजस्वी यादव और विपक्ष की भूमिका पर ही सवाल खड़े किए हैं. साथ ही उनपर सीएम नीतीश की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है.

आरजेडी के हमले पर एनडीए के नेताओं का पलटवार

आरजेडी के सवाल पर जेडीयू का पलटवार
आरजेडी की नसीहत पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि विपक्ष को तथ्यों के आधार पर अपनी बात रखनी चाहिए. बेवजह बयानबाजी कर नीतीश कुमार की छवि को खराब नहीं करना चाहिए. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने काम के आधार पर ही जनता के बीच छवि बनाई है.

यह भी पढ़ें: सवाल पूछने पर भड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बोले- भागो यहां से

समर्थन में उतरी बीजेपी
नीतीश के बचाव में बीजेपी के नेता उतर आए हैं. बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा है कि विपक्ष का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. विपक्ष को पहले तेजस्वी यादव की भूमिका तय करनी चाहिए. उसके बाद नीतीश कुमार और सरकार पर सवाल खड़े करने चाहिए.

यह भी पढ़ें: अश्विनी चौबे ने लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, बोले ये बात

इन पांच जिलों में जाएंगे सीएम
बता दें कि सीएम नीतीश ने पिछले सप्ताह ही प्रदेश यात्रा की शुरुआत की थी. वाल्मीकि नगर में कार्यक्रम भी किया था. लेकिन, राम मंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण उन्हें पटना वापस लौटना पड़ा था. शुक्रवार को उन्होंने वापस यात्रा शुरू की है. इस बार वह किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, मधुबनी और सीतामढ़ी जाएंगे.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास कार्यों की समीक्षा, उद्घाटन और शिलान्यास के लिए शुक्रवार से प्रदेश के दौरे पर हैं. इसपर सियासत फिर गरमा गई है. सीएम की यात्रा पर विपक्ष लगातार हमलावर है. आरजेडी ने इसपर आपत्ति जताई है. आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम को माफी यात्रा निकालने की नसीहत दी है.

भाई वीरेंद्र ने कहा है कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है. जनता त्रस्त है. ऐसे में सीएम को माफी यात्रा शुरू कर, घूम-घूमकर जनता से माफी मांगनी चाहिए. आरजेडी के इस हमले पर जेडीयू और बीजेपी ने पलटवार किया है. आरोपों के जवाब में उन्होंने तेजस्वी यादव और विपक्ष की भूमिका पर ही सवाल खड़े किए हैं. साथ ही उनपर सीएम नीतीश की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है.

आरजेडी के हमले पर एनडीए के नेताओं का पलटवार

आरजेडी के सवाल पर जेडीयू का पलटवार
आरजेडी की नसीहत पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि विपक्ष को तथ्यों के आधार पर अपनी बात रखनी चाहिए. बेवजह बयानबाजी कर नीतीश कुमार की छवि को खराब नहीं करना चाहिए. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने काम के आधार पर ही जनता के बीच छवि बनाई है.

यह भी पढ़ें: सवाल पूछने पर भड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बोले- भागो यहां से

समर्थन में उतरी बीजेपी
नीतीश के बचाव में बीजेपी के नेता उतर आए हैं. बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा है कि विपक्ष का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. विपक्ष को पहले तेजस्वी यादव की भूमिका तय करनी चाहिए. उसके बाद नीतीश कुमार और सरकार पर सवाल खड़े करने चाहिए.

यह भी पढ़ें: अश्विनी चौबे ने लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, बोले ये बात

इन पांच जिलों में जाएंगे सीएम
बता दें कि सीएम नीतीश ने पिछले सप्ताह ही प्रदेश यात्रा की शुरुआत की थी. वाल्मीकि नगर में कार्यक्रम भी किया था. लेकिन, राम मंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण उन्हें पटना वापस लौटना पड़ा था. शुक्रवार को उन्होंने वापस यात्रा शुरू की है. इस बार वह किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, मधुबनी और सीतामढ़ी जाएंगे.

Intro:पटना-- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से योजनाओं की समीक्षा,उद्घाटन और शिलान्यास के लिए यात्रा पर है लेकिन आरजेडी ने मुख्यमंत्री को सलाह दिया है कि अब माफी यात्रा शुरू करें। आरजेडी का कहना है कि बिहार में भ्रष्टाचार अपराध काफी बढ़ा है और इसलिये जनता के बीच जाकर नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए। आरजेडी के हमले पर जेडीयू और बीजेपी ने तेजस्वी की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए नीतीश कुमार की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।
पेश है रिपोर्ट---



Body: मुख्यमंत्री पिछले सप्ताह ही यात्रा की शुरुआत की थी बाल्मीकि नगर में कार्यक्रम भी किया था लेकिन राम मंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण पटना वापस लौटना पड़ा और आगे का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था लेकिन एक बार फिर से यात्रा कर रहे हैं। इस बार किशनगंज पूर्णिया मधेपुरा मधुबनी और सीतामढ़ी में कई योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन और समीक्षा का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर आरजेडी की ओर से हमला शुरू है आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम सलाह देते हैं मुख्यमंत्री को बिहार में बढ़ते भ्रष्टाचार बलात्कार और अपराध को लेकर माफी यात्रा शुरू करनी चाहिए जनता से माफी मांगी चाहिए। मुख्यमंत्री सरकारी धन और संसाधन से इन यात्राओं से 2020 चुनाव का प्रचार कर रहे हैं लेकिन जनता सब समझ रही है।
बाईट--भाई वीरेंद्र विधायक राजद
आरजेडी के हमले पर जदयू ने कहा कि विपक्ष को तथ्यों के आधार पर अपनी बात रखनी चाहिए नीतीश कुमार की छवि को खराब करने की कोशिश विपक्ष कर रहा है जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा नीतीश कुमार अपने काम के आधार पर ही जनता के बीच छवि बनाई है।
बाईट--राजीव रंजन, प्रवक्ता, जदयू
नीतीश के बचाव में बीजेपी के नेता भी आरजेडी के हमले का करारा जवाब दे रहे हैं बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि लगता है विपक्ष के नेताओं का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की क्या भूमिका होनी चाहिए यह तो बताएं।
बाईट--अजीत चौधरी, प्रवक्ता, बीजेपी।


Conclusion: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 से यात्रा कर रहे हैं और 1 दर्जन से अधिक यात्राएं कर चुके हैं हर बार यात्रा के दौरान सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप विपक्ष की ओर से लगाया जाता है।इन यात्राओं का विशेष महत्व है क्योंकि 2020 में चुनाव है और इसलिए सात निश्चय जैसी योजना की मुख्यमंत्री समीक्षा कर रहे हैं साथ ही कई योजना की शुरुआत भी कर रहे हैं। ऐसे में आरजेडी की ओर से माफी यात्रा शुरू करने की सलाह बीजेपी और जदयू नेताओं को पच नहीं रहा है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.