पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास कार्यों की समीक्षा, उद्घाटन और शिलान्यास के लिए शुक्रवार से प्रदेश के दौरे पर हैं. इसपर सियासत फिर गरमा गई है. सीएम की यात्रा पर विपक्ष लगातार हमलावर है. आरजेडी ने इसपर आपत्ति जताई है. आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम को माफी यात्रा निकालने की नसीहत दी है.
भाई वीरेंद्र ने कहा है कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है. जनता त्रस्त है. ऐसे में सीएम को माफी यात्रा शुरू कर, घूम-घूमकर जनता से माफी मांगनी चाहिए. आरजेडी के इस हमले पर जेडीयू और बीजेपी ने पलटवार किया है. आरोपों के जवाब में उन्होंने तेजस्वी यादव और विपक्ष की भूमिका पर ही सवाल खड़े किए हैं. साथ ही उनपर सीएम नीतीश की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है.
आरजेडी के सवाल पर जेडीयू का पलटवार
आरजेडी की नसीहत पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि विपक्ष को तथ्यों के आधार पर अपनी बात रखनी चाहिए. बेवजह बयानबाजी कर नीतीश कुमार की छवि को खराब नहीं करना चाहिए. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने काम के आधार पर ही जनता के बीच छवि बनाई है.
यह भी पढ़ें: सवाल पूछने पर भड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बोले- भागो यहां से
समर्थन में उतरी बीजेपी
नीतीश के बचाव में बीजेपी के नेता उतर आए हैं. बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा है कि विपक्ष का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. विपक्ष को पहले तेजस्वी यादव की भूमिका तय करनी चाहिए. उसके बाद नीतीश कुमार और सरकार पर सवाल खड़े करने चाहिए.
यह भी पढ़ें: अश्विनी चौबे ने लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, बोले ये बात
इन पांच जिलों में जाएंगे सीएम
बता दें कि सीएम नीतीश ने पिछले सप्ताह ही प्रदेश यात्रा की शुरुआत की थी. वाल्मीकि नगर में कार्यक्रम भी किया था. लेकिन, राम मंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण उन्हें पटना वापस लौटना पड़ा था. शुक्रवार को उन्होंने वापस यात्रा शुरू की है. इस बार वह किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, मधुबनी और सीतामढ़ी जाएंगे.