पटना: आरजेडी की ओर से अमरेंद्रधारी सिंह को राज्यसभा का टिकट मिलने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. सत्ताधारी दल जेडीयू ने इसको लेकर आरजेडी को घेरा है. जेडीयू ने आरजेडी पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. वहीं, बीजेपी ने आरजेडी का बचाव करते हुए प्रतिक्रिया दी है.
'गरीबों की पार्टी नहीं है आरजेडी'
जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राजद अब गरीबों की पार्टी नहीं है. राजद ने बिहार की जनता को, गरीबों को रैली और जन सम्मेलन करके ठगने का काम किया है. उन्होंने इशारों-इशारों में राजद पर राज्यसभा का टिकट बेचने का आरोप लगाया.
तेजस्वी का दावा है फेल- JDU
जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि अमरेंद्रधारी सिंह को पार्टी के कई विधायक और बड़े नेता ही नहीं पहचानते हैं ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि टिकट कैसे दिया गया होगा. पार्टी में गरीब-गुरबों को 50 फीसदी आरक्षण देने का तेजस्वी यादव का यादव पूरी तरह से फेल है.
आरजेडी के बचाव में उतरी बीजेपी
जेडीयू के आरोपों पर बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने आरजेडी का बचाव किया है. बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने कहा है कि राज्यसभा के लिए किसी भी पार्टी ने पैसे लेकर टिकट बेचने का काम नहीं किया है. खासकर उन्होंने खुद की पार्टी बीजेपी पर उम्मीद जताते हुए कहा कि हमारी पार्टी कभी भी इस तरह का काम नहीं करती है.
आरजेडी विधायक ने किया पलटवार
तमाम आरोपों पर आरजेडी विधायक और प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली स्थिति जेडीयू की है. उन्हें हार साफ नजर आ रही है इसलिए वे ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. आरजेडी ने अमरेंद्रधारी सिंह को राज्यसभा उम्मीदवार बनाकर ये साबित कर दिया है कि पार्टी में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाता है.