पटनाः पिछले 1 साल से कोरोनावायरस का कहर झेल रहे देशवासियों के लिए अच्छी खबर है. 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है और इसमें पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. बिहार में राजनेताओं ने इस खबर पर खुशी और उम्मीद जताई है कि वैक्सीनेशन सफल साबित हो.
"यह स्वागत योग्य कदम है. हमारे प्रधानमंत्री ने 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने की घोषणा की है. इसकी हर भारतीय को प्रतिक्षा थी. सबलोग चाहते हैं कि उन्हें पहले वैक्सीन मिले. लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों को यह पहले दिया जाएगा."- विनोद शर्मा, नेता बीजेपी
"कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है यह प्रसन्नता का विषय है. कोरोना महामारी से सभी लोग प्रभावित रहे. जिस तरह से हमारे स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस कर्मी डटे रहे वो काबिले तारीफ है. देश के वैज्ञानिकों को इतने कम समय में वैक्सीन तैयार करने के लिए बधाई."- अशोक कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष, आरजेडी
'टीका का लोगों को बेसब्री से था इंतजार'
राष्ट्रीय जनता दल ने भी वैक्सीन के उपलब्ध होने पर खुशी जताते हुए कहा है कि इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा था. पूर्व मंत्री और आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि लोगों को यह टीका आसानी से उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सफल हो और लोगों को जल्द इस महामारी से छुटकारा मिल जाए.
16 जनवरी से लगेगा कोविड का टीका
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 16 जनवरी को भारत कोविड-19 से लड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएगा. उस दिन से, भारत का राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होगा. टीकाकरण के लिए सभी राज्यों की सरकारों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके लिए दो बार देशव्यापी अभ्यास भी किया गया है. कोवीशील्ड और कोवैक्सी को उत्पादन केंद्र से लेकर टीकाकरण बूथ तक पहुंचानें की व्यवस्था निर्धारित कर दी गई है.