ETV Bharat / state

मठ-मंदिरों से धार्मिक न्यास बोर्ड के टैक्स वसूलने पर BJP को ऐतराज, सुनिए नीतीश के मंत्री ने क्या कहा? - etv bharat bihar

राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा बिहार के मठ मंदिरों से टैक्स वसूलने की तैयारी पर सभी दलों की अपनी-अपनी राय है. हालांकि, भाजपा खुलकर इस फैसले का विरोध तो नहीं कर रही है लेकिन विकास के नाम पर खर्च की जाने वाली राशि को राज्य सरकार के द्वारा वहन करने की बात कही है. देखें रिपोर्ट...

बिहार के मठ-मंदिरों से धार्मिक न्यास बोर्ड वसूलेगा टैक्स
बिहार के मठ-मंदिरों से धार्मिक न्यास बोर्ड वसूलेगा टैक्स
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 10:39 PM IST

पटनाः बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड (Bihar State Religious Trust Board) अब बिहार के मठ मंदिरों से टैक्स वसूलने की तैयारी में है. इसके लिए सभी सार्वजनिक मंदिरों को धार्मिक न्यास बोर्ड के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सभी मंदिरों का संचालन न्यास बोर्ड के नियम के अनुसार होगा और सभी को प्रतिशत टैक्स देना होगा.

इसे भी पढ़ें- बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड मंदिरो-मठों की संपत्तियों की लेगा जानकारी

बताते चलें कि बिहार में 4500 के आसपास मंदिर ऐसे हैं, जिसका न्यास बोर्ड में रजिस्ट्रेशन हो चुका है. वहीं करीब 10,000 से ज्यादा मंदिर ऐसे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन न्यास बोर्ड में अब तक नहीं हुआ है. न्यास बोर्ड की नजर वैसे मंदिरों पर है जो निजी कब्जे में हैं, लेकिन मंदिर सार्वजनिक है.

इस मुद्दे पर बिहार के विभिन्न राजनैतिक दलों की अपनी-अपनी राय है. भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि न्यास बोर्ड ने फैसला जरूर लिया है, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि टैक्स मंदिरों से नहीं वसूला जाए. जिस तरीके से दूसरे धर्मों को सरकार सहायता देती है उसी तरीके से सनातनी धर्म को भी सरकारी सहायता मिले. सरकार ही इस राशि का वहन करे.

मंदिरों से टैक्स वसूलने पर क्या बोले बिहार सरकार के मंत्री?

इसे भी पढ़ें- अब निजी मंदिरों से सरकार टैक्स वसूलेगी, धार्मिक न्यास बोर्ड के नियमों का भी करना होगा पालन

वहीं, राजद विधायक आलोक मेहता ने न्यास बोर्ड के फैसले पर सहमति जताई है. उन्होंने मंदिरों से टैक्स वसूलने को सही बताते हुए कहा कि इस राशि से मंदिरों का विकास हो सकेगा.

हालांकि, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने ऐसे किसी फैसले पर अपनी सहमति नहीं दी है. उन्होंने कहा कि इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन विचार चल रहा है. अगर टैक्स वसूला जाता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. न्यास बोर्ड भी आर्थिक रूप से मजबूत होगा और मंदिर का विकास भी हो सकेगा. मंदिर के संपत्ति का दुरुपयोग भी कम होगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड (Bihar State Religious Trust Board) अब बिहार के मठ मंदिरों से टैक्स वसूलने की तैयारी में है. इसके लिए सभी सार्वजनिक मंदिरों को धार्मिक न्यास बोर्ड के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सभी मंदिरों का संचालन न्यास बोर्ड के नियम के अनुसार होगा और सभी को प्रतिशत टैक्स देना होगा.

इसे भी पढ़ें- बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड मंदिरो-मठों की संपत्तियों की लेगा जानकारी

बताते चलें कि बिहार में 4500 के आसपास मंदिर ऐसे हैं, जिसका न्यास बोर्ड में रजिस्ट्रेशन हो चुका है. वहीं करीब 10,000 से ज्यादा मंदिर ऐसे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन न्यास बोर्ड में अब तक नहीं हुआ है. न्यास बोर्ड की नजर वैसे मंदिरों पर है जो निजी कब्जे में हैं, लेकिन मंदिर सार्वजनिक है.

इस मुद्दे पर बिहार के विभिन्न राजनैतिक दलों की अपनी-अपनी राय है. भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि न्यास बोर्ड ने फैसला जरूर लिया है, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि टैक्स मंदिरों से नहीं वसूला जाए. जिस तरीके से दूसरे धर्मों को सरकार सहायता देती है उसी तरीके से सनातनी धर्म को भी सरकारी सहायता मिले. सरकार ही इस राशि का वहन करे.

मंदिरों से टैक्स वसूलने पर क्या बोले बिहार सरकार के मंत्री?

इसे भी पढ़ें- अब निजी मंदिरों से सरकार टैक्स वसूलेगी, धार्मिक न्यास बोर्ड के नियमों का भी करना होगा पालन

वहीं, राजद विधायक आलोक मेहता ने न्यास बोर्ड के फैसले पर सहमति जताई है. उन्होंने मंदिरों से टैक्स वसूलने को सही बताते हुए कहा कि इस राशि से मंदिरों का विकास हो सकेगा.

हालांकि, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने ऐसे किसी फैसले पर अपनी सहमति नहीं दी है. उन्होंने कहा कि इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन विचार चल रहा है. अगर टैक्स वसूला जाता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. न्यास बोर्ड भी आर्थिक रूप से मजबूत होगा और मंदिर का विकास भी हो सकेगा. मंदिर के संपत्ति का दुरुपयोग भी कम होगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.