बिहार महासमर 2020: बिहार में लोकतंत्र के महापर्व का समापन हो गया है. बिहार के 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. 1, 204 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. तीसरे चरण को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
"वोट एक राष्ट्रीय त्योहार है. लोकतंत्र का इससे बड़ा पर्व कुछ नहीं हो सकता इसलिए पहले मतदान फिर जलपान."- बीजेपी प्रत्याशी और सांसद प्रदीप कुमार सिंह
78 सीट पर आज मतदान हो रहा है. इसमें एनडीए को तीसरे चरण में 65 से 70 सीट मिलेगी. बिहार के लोग विकास को लेकर हमारे साथ हैं वो फिर से एनडीए की सरकार को सत्ता में देखना चाहते हैं. महागठबंधन के नेता जिस तरह जीत का दावा कर रहे हैं वो टांय टांय फिस्स हो जाएगा. - विजय यादव, प्रवक्ता, हम
लोग दो चरणों की तरह तीसरे चरण में भी बढ़ चढ़ कर मतदान करें. जनता को सरकार नहीं उनका सरोकार बदलना है. जनता ने तय कर लिया है कि एक अणे मार्ग में चेहरा बदलना है. उन्हें आसमानी मुद्दों की जगह 10 लाख नौकरी की कमिटमेंट चाहिए.- मनोज झा, राज्यसभा सांसद
विकास बिहार को जात पात और पहले की सरकार से लोगों को काफी कष्ट हुआ है. एनडीए की सरकार जात पात से उपर उठकर विकास कर रही है. जनता इस बार भी एनडीए को सत्ता में देखना चाहती है.- सुरेश शर्मा, मंत्री
हर तरफ एनडीए की लहर है. बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है. बीजेपी में कोई मतभेद नहीं है और जो बागी प्रत्याशी मैदान में हैं उनको हार का सामना करना पड़ेगा.- सतीश चंद्र दुबे, राज्यसभा सांसद
बिहार में महागठबंधन की जीत होगी. इसी को लेकर ईवीएम को जल्दी ठीक नहीं कराया जा रहा है. इस बार स्लो मतदान कराकर मतदाताओं को परेशान कराया जा रहा है.- लवली आनंद, प्रत्याशी, महागठबंधन
जनता बदलाव चाहती है. महागठबंधन को जनता ने अपना प्रेम और सहयोग किया है. आशा करती हूं कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से निकलकर वोट करेंगे. इस बार गरीबों की सरकार बनेगी.- सुभाषिनी यादव, प्रत्याशी, कांग्रेस
बिहार के आगे बढ़ने का वक्त है. लालू यादव और नीतीश कुमार से मुक्ति मिलने के बाद हम आगे बढ़ सकते हैं. नीतीश कुमार को सम्मान के साथ रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए.-पुष्पम प्रिया चौधरी, अध्यक्ष, प्लूरल्स पार्टी
प्रजातंत्र में लोग घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और सही सरकार का चुनाव करें- अशफाक करीम, राज्यसभा सांसद
बिहार के सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वो बढ़ चढ़ कर भय और भ्रष्टाचार मुक्त तथा विकास के पथ पर प्रगतिशील बिहार के निर्माण के लिए मतदान करें. आपका एक एक वोट ही आपके बच्चों के लिए एक सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करवा सकता है. इस लिए मतदान करें और मतदान करने के लिए प्रेरित करें.-रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री
-
बिहार के सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वो बढ़ चढ़ कर भय और भ्रष्टाचार मुक्त तथा विकास के पथ पर प्रगतिशील बिहार के निर्माण के लिए मतदान करें।
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपका एक एक वोट ही आपके बच्चों के लिए एक सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करवा सकता है। इस लिए मतदान करें और मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
">बिहार के सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वो बढ़ चढ़ कर भय और भ्रष्टाचार मुक्त तथा विकास के पथ पर प्रगतिशील बिहार के निर्माण के लिए मतदान करें।
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) November 7, 2020
आपका एक एक वोट ही आपके बच्चों के लिए एक सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करवा सकता है। इस लिए मतदान करें और मतदान करने के लिए प्रेरित करें।बिहार के सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वो बढ़ चढ़ कर भय और भ्रष्टाचार मुक्त तथा विकास के पथ पर प्रगतिशील बिहार के निर्माण के लिए मतदान करें।
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) November 7, 2020
आपका एक एक वोट ही आपके बच्चों के लिए एक सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करवा सकता है। इस लिए मतदान करें और मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
लालू, नीतीश सबके शासनकाल को जनता देख चुकी है. बीजेपी जोड़ तोड़ का गेम प्लान कर रही है. वहीं महागठबंधन में युवराज आरजेडी है. जनता विपक्ष या सत्ता पक्ष को क्यों वोट दे? नीतीश कुमार को बिहार की राजनीति छोड़कर केंद्र की राजनीति करनी चाहिए नहीं तो वे रबर स्टैंप के सीएम बनकर रह जाएंगे.- पप्पू यादव, जाप संरक्षक
आज, बिहार में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि कोविड की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए बिहार की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी
-
आज, बिहार में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूँ कि कोविड की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए बिहार की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज, बिहार में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूँ कि कोविड की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए बिहार की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 7, 2020आज, बिहार में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूँ कि कोविड की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए बिहार की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 7, 2020
बिहार की जनता अपने भविष्य को लेकर फैसला करेगी. बदलाव की गंगा अब गंडक और कोसी क्षेत्र में भी देखने को मिलेगी. जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
दो चरण के मतदान के बाद एक बात स्पष्ट है कि मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब कभी दोबारा सीएम नहीं बनेंगे. तीसरा चरण इस बात पर मुहर लगा देगा. अगली सरकार विकास की सोच रखने वाली सरकार बनेगी. जनता से आग्रह है कि घर से बाहर निकलकर जरूर मतदान करें.- चिराग पासवान, लोजपा अध्यक्ष
बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. विशेषकर युवाओं से आवाहन करता हूं कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें. - अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
-
बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
— Amit Shah (@AmitShah) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
विशेषकर युवाओं से आवाहन करता हूँ कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।
">बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
— Amit Shah (@AmitShah) November 7, 2020
विशेषकर युवाओं से आवाहन करता हूँ कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
— Amit Shah (@AmitShah) November 7, 2020
विशेषकर युवाओं से आवाहन करता हूँ कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।
बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें.- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
-
बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2020बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2020