पटना: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार आगामी 27 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में 'संविधान बचाओ, देश बचाओ' रैली करने की तैयारी में जुटे हैं. बीते दिनों कन्हैया ने पूरे बिहार में जन गण मन यात्रा कर आम लोगों को इसके लिए आमंत्रण दिया है. पक्ष और विपक्ष दोनों ने कन्हैया कुमार की रैली पर सवाल खड़े किए हैं.
कन्हैया की रैली को नेताओं ने फ्लॉप शो कहा है. बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा है कि टुकड़े टुकड़े गैंग को जनता ठुकरा देगी. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार ने रैली में भीड़ जुटाने के लिए पूरे बिहार का दौरा किया है. वहीं, आरजेडी ने रैली पर सवाल उठाए हैं.
'कन्हैया को नहीं मिला जन समर्थन'
आरजेडी विधायक अबू दुजाना ने कहा है कि कन्हैया कुमार अपने मंसूबे में सफल होने वाले नहीं हैं. वे अच्छे वक्ता जरूर हो सकते हैं. लेकिन, अच्छे नेता कभी नहीं हो सकते. अगर वे अच्छे नेता होते तो आज वे चुनाव जीतकर किसी पद पर बैठे होते. जनता ने उन्हें लोकसभा चुनाव में ही नकार दिया है.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र: विपक्ष के हंगामे के बीच चला प्रश्नकाल, सरकार ने 36 सवालों के दिए जवाब
वामदल के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद
बता दें कि सीपीआई नेता कन्हैया कुमार की 'संविधान बचाओ,देश बचाओ' रैली में वाम दल के तमाम नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस रैली में देशभर के कई वाम नेताओं का जमावड़ा लगेगा.