ETV Bharat / state

महागठबंधन में उभरे फूट के स्वर, RJD विधायकों की तल्ख टिप्पणियों से बढ़ी सरगर्मी..

पांच महीने में ही आरजेडी विधायकों ने जेडीयू (Kharmas Effect in Bihar) मुश्किल बढ़ा दी है. राजद नेताओं की बयानबाजी पर ललन सिंह ने कहा है कि यह आरजेडी का अंदरूनी मामला और वह इससे निपटने में सक्षम है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के बयान पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि कह रहे हैं बर्दाश्त नहीं करेंगे तो क्यों बर्दाश्त कर रहे हैं. वहीं बीजेपी को भी हमला करने का मौका मिल गया है. बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को आरजेडी के विधायक मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के लिए औकात बता रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

राजद और जदयू में राजनीतिक कलह
राजद और जदयू में राजनीतिक कलह
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 9:19 PM IST

महागठबंधन में उभरे फूट के स्वर

पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार बने पांच महीने हुए हैं और फूट के स्वर उभरने (Political Clash Between RJD JDU ) लगे हैं. आरजेडी के एक के बाद एक विधायकों ने जेडीयू की मुश्किलें बढ़ा दी है. आरजेडी विधायक सीधे नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव इसे बर्दाश्त नहीं करने वाली बात कह रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई है. उपेंद्र कुशवाहा ने जरूर मोर्चा खोल रखा है और खरमास तक इंतजार करने की बात कह रहे हैं. ऐसे में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) इसे आरजेडी का अंदरूनी मामला बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः उपेंद्र कुशवाहा के उपमुख्यमंत्री बनने वाले सवाल पर, जानें क्या बोलें RJD के मंत्री?

शुरू से सुधाकर सिंह कर रहे वारः नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बने पांच महीने हुए हैं, लेकिन आरजेडी विधायकों के बयान ने जदयू नेताओं को जवाब देना मुश्किल कर दिया है. पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह नीतीश कुमार को शिखंडी से लेकर नाइटवॉचमैन तक कहा था. समाधान यात्रा पर भी सवाल खड़ा करते रहे हैं, मंडी कानून पर भी घेर रहे हैं, सुधाकर सिंह इकलौते नहीं है. उसके बाद दिनारा के आरजेडी विधायक विजय मंडल ने जिस प्रकार से बीजेपी के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा के साथ बातचीत करते हुए खुलेआम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को निरंकुश बताया और समाधान यात्रा पर तंज कसा उससे जदयू खेमे में बेचैनी दिख रही है.

राजद और जदयू में राजनीतिक कलह
राजद और जदयू में राजनीतिक कलह

जेडीयू नेता कर रहे खरमास का इंतजारः इधर, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इसे आरजेडी का अंदरूनी मामला बता रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि महागठबंधन का मामला प्रेस के माध्यम से तय नहीं करते हैं. यह काम बीजेपी करती थी जब हम लोग एनडीए में थे. एक तरह से टालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि खरमास तक इंतजार कीजिए. क्योंकि कोई भी नेता बयान देता है तो उसी दल को देखना है. तेजस्वी यादव कह कि बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं तो आखिर बर्दाश्त क्यों कर रहे हैं. ऐसे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भरोसा है कि सहयोगी दल ऐसे नेताओं पर जरूर कार्रवाई करेगा.

"खरमास तक इंतजार कीजिए. क्योंकि कोई भी नेता बयान देता है तो उसी दल को देखना है. तेजस्वी यादव कह कि बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं तो आखिर बर्दाश्त क्यों कर रहे हैं" -उपेंद्र कुशवाहा, जदयू संसदीय बोर्ड अध्यक्ष

"आरजेडी का अंदरूनी मामला बता रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि महागठबंधन का मामला प्रेस के माध्यम से तय नहीं करते हैं. यह काम बीजेपी करती थी जब हम लोग एनडीए में थे. एक तरह से टालने की कोशिश कर रहे हैं"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू


महागठबंधन की एकता पर खड़ा हो रहा सवाल: आरजेडी नेताओं की तरफ से लगातार दिए जा रहे हैं बयान से महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़ा हो रहा है. ऐसे तो जगदानंद सिंह के बयान पर भी जदयू नेताओं को आपत्ति है, लेकिन विधायकों ने जिस प्रकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है वह जदयू को असहज कर रहा है. उपेंद्र कुशवाहा खरमास तक इंतजार करने की बात कह कर रहे हैं तो ऐसे में खरमास के बाद क्या कुछ होता है देखना दिलचस्प होगा.वहीं बीजेपी को जदयू पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि यह किसी पार्टी का अंदरूनी मामला नहीं है. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हुआ मामला है और आरजेडी के विधायक मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के लिए नीतीश कुमार को उनकी औकात बता रहे हैं. आरजेडी पहले भी नीतीश कुमार को अपने साथ मिला कर अपमानित कर चुकी है.

"यह किसी पार्टी का अंदरूनी मामला नहीं है. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हुआ मामला है और आरजेडी के विधायक मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के लिए नीतीश कुमार को उनकी औकात बता रहे हैं. आरजेडी पहले भी नीतीश कुमार को अपने साथ मिला कर अपमानित कर चुकी है"- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता बीजेपी

महागठबंधन में उभरे फूट के स्वर

पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार बने पांच महीने हुए हैं और फूट के स्वर उभरने (Political Clash Between RJD JDU ) लगे हैं. आरजेडी के एक के बाद एक विधायकों ने जेडीयू की मुश्किलें बढ़ा दी है. आरजेडी विधायक सीधे नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव इसे बर्दाश्त नहीं करने वाली बात कह रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई है. उपेंद्र कुशवाहा ने जरूर मोर्चा खोल रखा है और खरमास तक इंतजार करने की बात कह रहे हैं. ऐसे में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) इसे आरजेडी का अंदरूनी मामला बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः उपेंद्र कुशवाहा के उपमुख्यमंत्री बनने वाले सवाल पर, जानें क्या बोलें RJD के मंत्री?

शुरू से सुधाकर सिंह कर रहे वारः नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बने पांच महीने हुए हैं, लेकिन आरजेडी विधायकों के बयान ने जदयू नेताओं को जवाब देना मुश्किल कर दिया है. पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह नीतीश कुमार को शिखंडी से लेकर नाइटवॉचमैन तक कहा था. समाधान यात्रा पर भी सवाल खड़ा करते रहे हैं, मंडी कानून पर भी घेर रहे हैं, सुधाकर सिंह इकलौते नहीं है. उसके बाद दिनारा के आरजेडी विधायक विजय मंडल ने जिस प्रकार से बीजेपी के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा के साथ बातचीत करते हुए खुलेआम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को निरंकुश बताया और समाधान यात्रा पर तंज कसा उससे जदयू खेमे में बेचैनी दिख रही है.

राजद और जदयू में राजनीतिक कलह
राजद और जदयू में राजनीतिक कलह

जेडीयू नेता कर रहे खरमास का इंतजारः इधर, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इसे आरजेडी का अंदरूनी मामला बता रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि महागठबंधन का मामला प्रेस के माध्यम से तय नहीं करते हैं. यह काम बीजेपी करती थी जब हम लोग एनडीए में थे. एक तरह से टालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि खरमास तक इंतजार कीजिए. क्योंकि कोई भी नेता बयान देता है तो उसी दल को देखना है. तेजस्वी यादव कह कि बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं तो आखिर बर्दाश्त क्यों कर रहे हैं. ऐसे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भरोसा है कि सहयोगी दल ऐसे नेताओं पर जरूर कार्रवाई करेगा.

"खरमास तक इंतजार कीजिए. क्योंकि कोई भी नेता बयान देता है तो उसी दल को देखना है. तेजस्वी यादव कह कि बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं तो आखिर बर्दाश्त क्यों कर रहे हैं" -उपेंद्र कुशवाहा, जदयू संसदीय बोर्ड अध्यक्ष

"आरजेडी का अंदरूनी मामला बता रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि महागठबंधन का मामला प्रेस के माध्यम से तय नहीं करते हैं. यह काम बीजेपी करती थी जब हम लोग एनडीए में थे. एक तरह से टालने की कोशिश कर रहे हैं"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू


महागठबंधन की एकता पर खड़ा हो रहा सवाल: आरजेडी नेताओं की तरफ से लगातार दिए जा रहे हैं बयान से महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़ा हो रहा है. ऐसे तो जगदानंद सिंह के बयान पर भी जदयू नेताओं को आपत्ति है, लेकिन विधायकों ने जिस प्रकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है वह जदयू को असहज कर रहा है. उपेंद्र कुशवाहा खरमास तक इंतजार करने की बात कह कर रहे हैं तो ऐसे में खरमास के बाद क्या कुछ होता है देखना दिलचस्प होगा.वहीं बीजेपी को जदयू पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि यह किसी पार्टी का अंदरूनी मामला नहीं है. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हुआ मामला है और आरजेडी के विधायक मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के लिए नीतीश कुमार को उनकी औकात बता रहे हैं. आरजेडी पहले भी नीतीश कुमार को अपने साथ मिला कर अपमानित कर चुकी है.

"यह किसी पार्टी का अंदरूनी मामला नहीं है. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हुआ मामला है और आरजेडी के विधायक मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के लिए नीतीश कुमार को उनकी औकात बता रहे हैं. आरजेडी पहले भी नीतीश कुमार को अपने साथ मिला कर अपमानित कर चुकी है"- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.