ETV Bharat / state

इंडिया गठबंधन में प्रेशर पॉलिटिक्स, मंत्रिमंडल विस्तार और सीट शेयरिंग को लेकर फंसा पेंच - ईटीवी भारत न्यूज

CM Nitish Kumar statement on congress नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा इंडिया गठबंधन में पूरी नहीं हो रही है. लिहाजा नीतीश कुमार कांग्रेस और राजद दोनों पर हमला बोल रहे हैं. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार और सीट शेयरिंग का मामला अब तक उलझा हुआ है. कांग्रेस की ओर से भी मंत्रिमंडल विस्तार के लिए दबाव है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2023, 8:58 PM IST

देखें रिपोर्ट

पटना: सीएम नीतीश कुमार के एक बयान ने इंडिया गठबंधन के अंदर सियासी भूचाल ला दिया है. एक ओर जहां सीएम आवास पर लालू यादव और तेजस्वी यादव पहुंचे, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की. वहीं दूसरी तरफ बिहार में लंबे समय से कैबिनेट विस्तार की चर्चा हो रही है. इसमें कांग्रेस मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी मांग रही है. लेकिन नीतीश कुमार इस पर भी चुप हैं.

कांग्रेस से नीतीश कुमार नाखुश : आपको बता दें कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की रैली में नीतीश कुमार ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी राज्यों के चुनाव में व्यस्त है और लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर कोई बातचीत नहीं हो रही है. नीतीश कुमार के बयान के बाद इंडिया गठबंधन के घटक दलों में बेचैनी छा गई. नीतीश कैबिनेट में फिलहाल 31 मंत्री हैं, जबकि कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. फिलहाल नीतीश कुमार की कैबिनेट में 13 मंत्री जदयू से हैं और 15 मंत्री आरजेडी कोटा से हैं.

नीतीश के बायन से सियासी सरगर्मी बढ़ी : कांग्रेस के कोटे में दो बर्थ हैं. कांग्रेस पार्टी लगातार मंत्रिमंडल में जगह के लिए दबाव बन रही है. राहुल गांधी ने भी 2 मंत्री बनाने के लिए नीतीश कुमार से अनुरोध किया था, लेकिन अब तक मंत्रिमंडल विस्तार आधर में है. 24 घंटे में बिहार के अंदर कई राजनीतिक डेवलपमेंट हुए. एक ओर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से मुलाकात की, तो दूसरी तरफ मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार को फोन मिलाया. नेताओं के बीच मंत्रिमंडल विस्तार और सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई है.

विधानसभा सत्र के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर हो सकता है फैसला : मिल रही जानकारी के मुताबिक विधानसभा सत्र के बाद मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है, लेकिन नीतीश कुमार मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सीट शेयरिंग के मसले को अंतिम रूप देना चाहेंगे. बिहार से बाहर भी कुछ सीटों को लेकर जदयू की अपेक्षा है. भाजपा नेता और विधान पार्षद अनिल शर्मा ने कहा है कि जब नीतीश कुमार कोई नेगेटिव बयान दे देते हैं तो लालू जी दौड़कर आते हैं. जब लालू जी नेगेटिव स्टेटमेंट दे देते हैं तो नीतीश कुमार दौड़कर आते हैं.

"कांग्रेस के लोग नीतीश कुमार को ठग रहे हैं और इंडिया गठबंधन में उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है. मंत्रिमंडल विस्तार के नाम पर नीतीश कुमार कांग्रेस को बारगेन करना चाहते हैं."- अनिल शर्मा, विधान पार्षद, बीजेपी

'साझीदारों में मुलाकात होती रहती है' : राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि "महागठबंधन के बड़े नेता आपस में मिलते रहते हैं. जब सरकार में हैं. साझीदार हैं, भागीदार हैं, तो एक दूसरे से परस्पर समन्वय और संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए मुलाकात होती ही रहती है. लालू जी और तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है और जो भी मुद्दे पेंडिंग में हैं उसे पर बातचीत हुई होगी". तमाम लंबित पड़े मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा.

"नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन के सूत्रधार हैं और इंडिया गठबंधन की राजनीति भी नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है. मंत्रिमंडल विस्तार हो या सीट शेयरिंग, नीतीश कुमार अपने शर्त पर ही करेंगे."- प्रवीण बागी, वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक

इसे भी पढ़ेंः 'INDIA गठबंधन में कांग्रेस की दिलचस्पी नहीं', CPI की रैली में सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान

इसे भी पढ़ेंः INDIA Alliance को लेकर दिये नीतीश के बयान पर संजय झा ने दी सफाई, कहा- 'गठबंधन के आर्किटेक्ट हैं नीतीश'

ये भी पढे़ं: Bihar Politics: तेजस्वी के साथ सीएम आवास पहुंचे लालू, बंद कमरे में नीतीश से आधे घंटे तक हुई बातची

देखें रिपोर्ट

पटना: सीएम नीतीश कुमार के एक बयान ने इंडिया गठबंधन के अंदर सियासी भूचाल ला दिया है. एक ओर जहां सीएम आवास पर लालू यादव और तेजस्वी यादव पहुंचे, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की. वहीं दूसरी तरफ बिहार में लंबे समय से कैबिनेट विस्तार की चर्चा हो रही है. इसमें कांग्रेस मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी मांग रही है. लेकिन नीतीश कुमार इस पर भी चुप हैं.

कांग्रेस से नीतीश कुमार नाखुश : आपको बता दें कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की रैली में नीतीश कुमार ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी राज्यों के चुनाव में व्यस्त है और लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर कोई बातचीत नहीं हो रही है. नीतीश कुमार के बयान के बाद इंडिया गठबंधन के घटक दलों में बेचैनी छा गई. नीतीश कैबिनेट में फिलहाल 31 मंत्री हैं, जबकि कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. फिलहाल नीतीश कुमार की कैबिनेट में 13 मंत्री जदयू से हैं और 15 मंत्री आरजेडी कोटा से हैं.

नीतीश के बायन से सियासी सरगर्मी बढ़ी : कांग्रेस के कोटे में दो बर्थ हैं. कांग्रेस पार्टी लगातार मंत्रिमंडल में जगह के लिए दबाव बन रही है. राहुल गांधी ने भी 2 मंत्री बनाने के लिए नीतीश कुमार से अनुरोध किया था, लेकिन अब तक मंत्रिमंडल विस्तार आधर में है. 24 घंटे में बिहार के अंदर कई राजनीतिक डेवलपमेंट हुए. एक ओर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से मुलाकात की, तो दूसरी तरफ मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार को फोन मिलाया. नेताओं के बीच मंत्रिमंडल विस्तार और सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई है.

विधानसभा सत्र के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर हो सकता है फैसला : मिल रही जानकारी के मुताबिक विधानसभा सत्र के बाद मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है, लेकिन नीतीश कुमार मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सीट शेयरिंग के मसले को अंतिम रूप देना चाहेंगे. बिहार से बाहर भी कुछ सीटों को लेकर जदयू की अपेक्षा है. भाजपा नेता और विधान पार्षद अनिल शर्मा ने कहा है कि जब नीतीश कुमार कोई नेगेटिव बयान दे देते हैं तो लालू जी दौड़कर आते हैं. जब लालू जी नेगेटिव स्टेटमेंट दे देते हैं तो नीतीश कुमार दौड़कर आते हैं.

"कांग्रेस के लोग नीतीश कुमार को ठग रहे हैं और इंडिया गठबंधन में उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है. मंत्रिमंडल विस्तार के नाम पर नीतीश कुमार कांग्रेस को बारगेन करना चाहते हैं."- अनिल शर्मा, विधान पार्षद, बीजेपी

'साझीदारों में मुलाकात होती रहती है' : राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि "महागठबंधन के बड़े नेता आपस में मिलते रहते हैं. जब सरकार में हैं. साझीदार हैं, भागीदार हैं, तो एक दूसरे से परस्पर समन्वय और संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए मुलाकात होती ही रहती है. लालू जी और तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है और जो भी मुद्दे पेंडिंग में हैं उसे पर बातचीत हुई होगी". तमाम लंबित पड़े मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा.

"नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन के सूत्रधार हैं और इंडिया गठबंधन की राजनीति भी नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है. मंत्रिमंडल विस्तार हो या सीट शेयरिंग, नीतीश कुमार अपने शर्त पर ही करेंगे."- प्रवीण बागी, वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक

इसे भी पढ़ेंः 'INDIA गठबंधन में कांग्रेस की दिलचस्पी नहीं', CPI की रैली में सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान

इसे भी पढ़ेंः INDIA Alliance को लेकर दिये नीतीश के बयान पर संजय झा ने दी सफाई, कहा- 'गठबंधन के आर्किटेक्ट हैं नीतीश'

ये भी पढे़ं: Bihar Politics: तेजस्वी के साथ सीएम आवास पहुंचे लालू, बंद कमरे में नीतीश से आधे घंटे तक हुई बातची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.