ETV Bharat / state

Nilesh Mukhiya Shootout: 2 शूटर और एक लाइनर की गिरफ्तारी! पुलिस जल्द कर सकती है खुलासा

निलेश मुखिया शूटआउट मामले में 2 शूटर और एक लाइनर की गिरफ्तारी की सूचना मिल रही है. इस मामल में पटना एसएसपी बहुत जल्द खुलासा कर सकते हैं. 31 जुलाई को पटना में अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 11:20 AM IST

पटनाः बिहार के पटना में निलेश मुखिया पर गोलीबारी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें कि 31 जुलाई को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित कुर्जी मोड़ के समीप बीजेपी नेता पार्षद पति निलेश मुखिया को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. 7 से 8 गोली मारी गई थी, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ेंः Watch Video : देखिए किस तरह BJP नेता निलेश मुखिया को गोलियों से भूना गया

दिल्ली में चल रहा इलाजः निलेश मुखिया को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पटना एसएसपी ने बताया कि पुलिस शूटरों के बेहद करीब पहुंच चुकी है. सूत्रों की माने तो दो शूटर समेत एक लाइनर की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. हालांकि इस मामले में अधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है. उम्मीद है एसएसपी जल्द ही इसका खुलासा करेंगे.

जुलाई में पटना में 30 हत्याएंः बता दें कि राजधानी पटना में आए दिन अपराधिक घटनाएं हो रही है. जुलाई माह में पटना में 30 हत्याएं हुई थी. उसी कड़ी में पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर के पास बैठे हैं राजू को गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना में कप्पू यादव और पप्पू यादव का नाम सामने आया था. कुछ दिन बाद ही उन लोगों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी हुई है.

निलेश मुखिया को 8 गोली मारी गईः 31 जुलाई को 10:30 बजे दिन में निलेश कुमार भाजपा नेता साह पार्षद पति घर से कार्यालय जा रहे थे. उसी दरमियान घात लगाए शूटरों ने घर से ही रेकी कर उनके कार्यालय के पास जाकर उन्हें 7 से 8 गोली मारी. घटना के बाद पुलिस ने इसका सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया था. हालांकि इस मामले में 2 शूटर और 1 लाइनर को गिरफ्तार किया है, हालांकि अधिकारी इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.

"निलेश कुमार गोलीकांड मामले का खुलासा बहुत जल्द कर दिया जाएगा. पुलिस अपराधियों के काफी करीब पहुंच चुकी है और तमाम बिंदुओं पर जांच चल रही है. निलेश मुखिया की पत्नी पार्षद सुचित्रा देवी को बॉडीगार्ड भी उपलब्ध करा दिया गया है. बहुत जल्द सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे." -राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

पटनाः बिहार के पटना में निलेश मुखिया पर गोलीबारी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें कि 31 जुलाई को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित कुर्जी मोड़ के समीप बीजेपी नेता पार्षद पति निलेश मुखिया को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. 7 से 8 गोली मारी गई थी, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ेंः Watch Video : देखिए किस तरह BJP नेता निलेश मुखिया को गोलियों से भूना गया

दिल्ली में चल रहा इलाजः निलेश मुखिया को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पटना एसएसपी ने बताया कि पुलिस शूटरों के बेहद करीब पहुंच चुकी है. सूत्रों की माने तो दो शूटर समेत एक लाइनर की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. हालांकि इस मामले में अधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है. उम्मीद है एसएसपी जल्द ही इसका खुलासा करेंगे.

जुलाई में पटना में 30 हत्याएंः बता दें कि राजधानी पटना में आए दिन अपराधिक घटनाएं हो रही है. जुलाई माह में पटना में 30 हत्याएं हुई थी. उसी कड़ी में पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर के पास बैठे हैं राजू को गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना में कप्पू यादव और पप्पू यादव का नाम सामने आया था. कुछ दिन बाद ही उन लोगों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी हुई है.

निलेश मुखिया को 8 गोली मारी गईः 31 जुलाई को 10:30 बजे दिन में निलेश कुमार भाजपा नेता साह पार्षद पति घर से कार्यालय जा रहे थे. उसी दरमियान घात लगाए शूटरों ने घर से ही रेकी कर उनके कार्यालय के पास जाकर उन्हें 7 से 8 गोली मारी. घटना के बाद पुलिस ने इसका सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया था. हालांकि इस मामले में 2 शूटर और 1 लाइनर को गिरफ्तार किया है, हालांकि अधिकारी इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.

"निलेश कुमार गोलीकांड मामले का खुलासा बहुत जल्द कर दिया जाएगा. पुलिस अपराधियों के काफी करीब पहुंच चुकी है और तमाम बिंदुओं पर जांच चल रही है. निलेश मुखिया की पत्नी पार्षद सुचित्रा देवी को बॉडीगार्ड भी उपलब्ध करा दिया गया है. बहुत जल्द सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे." -राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.