पटना: बिहार में शराबबंदी होने के बाद भी लगातार शराब से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. पुनपुन और मसौढ़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 70 लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक जब्त किया है.
देसी शराब और शराब बनाने के उपकरण जब्त
मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की छापेमारी अभियान निरंतर जारी है. मिली जानकारी के अनुसार मसौढ़ी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बदरोई गांव में करवाई करते हुए लगभग हजारों लीटर जावा शराब को नष्ट किया है. वहीं, 30 लीटर देसी शराब और शराब बनाने के उपकरण को जब्त किया है.
ये भी पढ़ें - कल हुए थे कोरोना पॉजिटिव आज हो गए नेगेटिव, यह कैसा खेल?
पूर्ण शराबबंदी पर सवाल
फिलहाल पुलिस मध निषेध कानून के तहत करवाई में जुटी हुई है. लेकिन अनुमंडल क्षेत्र में शराब माफियाओं की हिम्मत देख तो यही प्रतीत होता है कि बिहार में शराब बंदी कानून पूरी तरह से विफल है.