ETV Bharat / state

पटना: पीडीएस दुकान की 70 बोरी अनाज जब्त, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने लाइसेंस रद्द के दिए आदेश - जनवितरण दुकानदार यदुनन्दन पासवान का लाइसेंस रद्द

खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी बिक्रम राजीव रंजन ने बताया की जनवितरण प्रणाली की दुकान को जांच करने के क्रम में अनियमिता कर 70 बोरा अनाज जब्त किया गया. जिसमें 50 बोरा चावल 20 बोरा गेंहू को ट्रैक्टर पर लोड कर कालाबजारी के लिए बिहटा ले जा रहा था

70 बोरा अनाज पुलिस ने किया जब्त
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 3:06 PM IST

पटना: राजधानी में कालाबजारी के लिए ट्रैक्टर से ले जा रहे पीडीएस दुकान के 70 बोरा चावल और गेंहू को पुलिस ने शनिवार को जब्त कर लिया. साथ ही खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने दुकानदार सहित तीन लोगों पर बिक्रम थाना में केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर दुकानदार से पूछताछ में जुट गई.

बता दें कि बिक्रम नगर पंचायत के पीडीएस दुकानदार दादोपुर गांव निवासी यदुनन्दन पासवान ने सरकारी अनाज का 50 बोरा चावल, 20 बोरा गेंहू को ट्रैक्टर पर लोड कर कालाबजारी करने के लिए बिहटा के राघोपुर अनाज मंडी में बेचने के लिए ले जा रहा था.

पुलिस ने अनाज के 70 बोरे किए जब्त

रजिस्टर पंजी को किया जब्त
प्रभारी थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने इस पूरी मामला की जानकारी बिक्रम खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन को दी. जिसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान पर छापेमारी की. साथ ही दुकान के रेकॉर्ड और पंजी रजिस्टर का गहन जांच पड़ताल किया. वहीं, जांच के दौरान अनियमितता होने का प्रमाण मिला, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी रजिस्टर पंजी को तत्काल जब्त कर दिया.

patna
राजीव रंजन, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी

लाइसेंस रद्द करने का दिया आदेश
खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी बिक्रम राजीव रंजन ने बताया की जनवितरण प्रणाली की दुकान को जांच करने के क्रम में अनियमितता कर 70 बोरा अनाज जब्त किया गया. जिसमें 50 बोरा चावल 20 बोरा गेंहू को ट्रैक्टर पर लोड कर कालाबजारी के लिए बिहटा ले जा रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना पर बिक्रम पुलिस ने अनाज चालक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उन्होंने बताया कि जनवितरण दुकानदार यदुनन्दन पासवान के दुकान का लाइसेंस रद्द करने के लिए विभागीय वरीय अधिकारी को शिकायत कर दी गई है.

पटना: राजधानी में कालाबजारी के लिए ट्रैक्टर से ले जा रहे पीडीएस दुकान के 70 बोरा चावल और गेंहू को पुलिस ने शनिवार को जब्त कर लिया. साथ ही खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने दुकानदार सहित तीन लोगों पर बिक्रम थाना में केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर दुकानदार से पूछताछ में जुट गई.

बता दें कि बिक्रम नगर पंचायत के पीडीएस दुकानदार दादोपुर गांव निवासी यदुनन्दन पासवान ने सरकारी अनाज का 50 बोरा चावल, 20 बोरा गेंहू को ट्रैक्टर पर लोड कर कालाबजारी करने के लिए बिहटा के राघोपुर अनाज मंडी में बेचने के लिए ले जा रहा था.

पुलिस ने अनाज के 70 बोरे किए जब्त

रजिस्टर पंजी को किया जब्त
प्रभारी थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने इस पूरी मामला की जानकारी बिक्रम खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन को दी. जिसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान पर छापेमारी की. साथ ही दुकान के रेकॉर्ड और पंजी रजिस्टर का गहन जांच पड़ताल किया. वहीं, जांच के दौरान अनियमितता होने का प्रमाण मिला, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी रजिस्टर पंजी को तत्काल जब्त कर दिया.

patna
राजीव रंजन, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी

लाइसेंस रद्द करने का दिया आदेश
खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी बिक्रम राजीव रंजन ने बताया की जनवितरण प्रणाली की दुकान को जांच करने के क्रम में अनियमितता कर 70 बोरा अनाज जब्त किया गया. जिसमें 50 बोरा चावल 20 बोरा गेंहू को ट्रैक्टर पर लोड कर कालाबजारी के लिए बिहटा ले जा रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना पर बिक्रम पुलिस ने अनाज चालक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उन्होंने बताया कि जनवितरण दुकानदार यदुनन्दन पासवान के दुकान का लाइसेंस रद्द करने के लिए विभागीय वरीय अधिकारी को शिकायत कर दी गई है.

Intro: कालाबजारी के लिए ले जा रहे पी डी एस दुकान का 70 बोरा ट्रैक्टर से चावल गेंहू को पुलिस किया जपत ।
खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी बिक्रम ने पी डी एस दुकानदार यदुनन्दन पासवान सहित तीन लोगों पर बिक्रम थाना में केस दर्ज कराया ,पुलिस गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक से पूछताछ में जुटी ।


Body:पटना के सटे बिक्रम प्रखंड अंतर्गत बिक्रम नगर पंचायत के जनवितरण यानी पी डी एस दुकानदार दादोपुर गांव निवासी यदुनन्दन पासवान ने सरकारी अनाज जो 50 बोरा चावल 20 बोरा गेंहू को ट्रैक्टर पर लोड कर कालाबजारी करने के लिए बिहटा के राघोपुर अनाज मंडी में बेचने के लिए ले जारहा था ।
वही बिक्रम पुलिस को गुप्त सूचना मिल की सरकारी अनाज को पी डी एस दुकानदार ट्रैक्टर से बिहटा बाजार ले जा रहा है जो ट्रैक्टर की नम्बर BR-01GB -2110 है सूचना के बाद तत्काल पुलिस हरकत में आकर ट्रैक्टर की तलाश में जुट गई ,वही NH139 पथ से बिहटा की तरफ जाने के दौरान ट्रैक्टर को चालक पलदार को जप्त कर थाना लाया ,।
प्रभारी थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने इस पूरी मामला की जानकारी बिक्रम खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन को दिया ,त्वरित करवाई करते हुए खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने जनवितरण दुकान पर बिक्रम पुलिस की सहयोग से छपमारी कर जनवितरण दुकान के रेकॉर्ड और पंजी रजिस्टर को किया गहन जाँच पड़ताल , वही जाँच करने के क्रम में अनियमिता होने का प्रमाण मिला ,खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी रजिस्टर पंजी को तत्काल जपत कर विभागीय वरीय अधिकारी से जनवितरण दुकान की लाइसेंस रद करने का अनुशंसा किया ।

वही खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन ने बिक्रम थाना में जनवितरण दुकानदार यदुनन्दन पासवान ट्रैक्टर चालक कमलेश सिंह ट्रैक्टर लेबर कबिन्दर यादव के खिलाफ केश दर्ज कराया ।
बतादे की जप्त 70 बोरा अनाज को बगल के जनवितरण प्रणाली बिक्रेता पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार सिंह को जिमेनामा पर दिया गया ।
बिक्रम प्रभारी थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया की खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन ने जनवितरण दुकानदार ट्रैक्टर चालक पलदार पर सरकारी अनाज को गलत तरीके से कालाबजारी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है ,ट्रैक्टर को जप्त कर गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक और लेबर से गहन पूछताछ किया जा रहा है ।


Conclusion:सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी पालीगंज सह खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी बिक्रम राजीव रंजन ने बताया की जनवितरण प्रणाली की दुकान को जाँच करने के क्रम में अनियमिता कर 70 बोरा अनाज जिसमे 50 बोरा चावल 20 बोरा गेंहू को ट्रैक्टर पर लोड कर कालाबजारी के लिए बिहटा ले जा रहा था ,इसी बीच गुप्त सूचना पर बिक्रम पुलिस ट्रैक्टर सहित 70 बोरा अनाज चालक पलदार को गिरफ्तार कर लिया ,उन्हों ने बताया कि जनवितरण दुकानदार यदुनन्दन पासवान का अनुज्ञप्ति दुकान का लाइसेंस रद्द करने के लिए विभागीय वरीय अधिकारी को शिकायत प्रेषित कर दिया गया है ।
बाइट
1खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी बिक्रम (राजीव रंजन)
2 प्रभारी थानाध्यक्ष बिक्रम(रमाकांत प्रसाद)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.