पटना: जिला पुलिस ने पोस्ट मास्टर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मामले का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी सेंट्रल अमरकेश ने बताया कि रिटायर्ड पोस्ट मास्टर सकलदेव सिंह की हत्या उन्हीं के गांव के रहने वाले परिचित ने की थी. इस हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को एक पिस्टल और 2 राउंड जिंदा कारतूस के साथ श्री कृष्णा पुरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है.
'32 कट्ठा जमीन का था विवाद'
सिटी एसपी सेंट्रल ने कहा कि दानापुर इलाके के शाहपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी गांव में 32 कट्ठा जमीन को लेकर पिछले 20 साल से विवाद चला आ रहा था. देवेंद्र नामक व्यक्ति ने इस 32 कट्ठा जमीन की खरीद के लिए सकलदेव को 8 लाख रुपये भी दिए थे. बावजूद सकलदेव उस जमीन पर दावाधारा का कब्जा नहीं होने दे रहा था. इस मामले में दोनों पक्षों के बीच कई बार मारपीट और हाथापाई भी हुई थी. इसी कड़ी में देवेंद्र और उसके दो बेटे सूरज और सोनू ने अपने अन्य सहयोगी के साथ मिल कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. इस मामले में रज और सोनू की गिरफ्तारी श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के राजा पुल के पास से हुई है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
क्या है मामला?
दरअसल, घटना 8 मार्च की रात की है. जहां रिटायर्ड पोस्ट मास्टर सकलदेव सिंह की हत्या हथियारबंद अपराधियों ने की थी. घटना के बाद सकलदेव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया था. टीम ने वैज्ञानीक तरीके से साक्ष्य जमा कर मामले की तह तक जाकर हत्याकांड का उद्भेदन किया.