पटना: दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन के पश्चिम पोल संख्या 571/01 और 571/02A के पास से जीआरपीफ पुलिस ने अज्ञात शव को बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, शव को देखने से प्रतीत होता है कि अधेड़ की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हुई है. हालांकि, अभी तक बरामद शव की पहचान नहीं हो सकी है.
अज्ञात शव बरामद
मृतक की उम्र लगभग 60 से 62 साल बतायी जा रही है और उसने हरे रंग की लूंगी और गमछा पहना था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेज दिया है. हालांकि, शव के पास से कोई पहचान पत्र न मिलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस संबंध में बिहटा रेलवे जीआरपीएफ के थाना प्रभारी राधेश्याम सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से शव की सूचना मिली थी. घटना की सूचना पाकर पुलिस बिहटा स्टेशन के पश्चिम रेलवे लाइन के पास पहुंची जहां से एक अधेड़ का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया और शव की पहचान के लिए मामले की जांच में जुटी गई है.