ETV Bharat / state

पटना: पहले अवैध सामान रखवाती है पुलिस, फिर छापेमारी कर बरामदगी का नाटक, घटना CCTV में कैद

पुजारी विजय पांडे ने कहा कि पुलिस के संरक्षण में दो शख्स आकर उसके गैरेज में 2 बैग रखकर चले गए. उसके कुछ देर बाद वहां पुलिस पहुंची और उन दोनों बोरे को लेकर चली गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

patna
सीसीटीवी कैमरे में कैद
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 11:38 PM IST

पटना: जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी स्थित प्यारे लाल बाग के पुजारी विजय पांडे ने आरोप लगाया कि उसे झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. उसने कहा कि हर बार उसे झूठे मुकदमे में फंसाया जाता है. कई बार उसपर जानलेवा हमला भी हो चुके हैं, लेकिन उसे कहीं से मदद नहीं मिलती है. प्रशासन के पास जाने पर भी उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है.

CCTV कैमरे ने पुलिस को किया बेनकाब
पुजारी विजय पांडे ने कहा कि पुलिस के संरक्षण में दो शख्स आकर उसके गैरेज में 2 बैग रखकर चले गए. उसके कुछ देर बाद वहां पुलिस पहुंची और उन दोनों बोरे को लेकर चली गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुजारी का कहना है कि पुलिस उसे झूठे आरोप में फंसाना चाहती थी. लेकिन, सीसीटीवी कैमरे ने पुलिस को बेनकाब कर दिया है. वहीं, बोरे की जांच करने पर उसमें विदेशी शराब और कट्टा कारतूस रखा मिला है.

CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर पुजारी ने घटना की लाइव फुटेज के साथ आवेदन देकर वरीय अधिकारी से सुरक्षा और न्याय की मांग की है. वहीं, इस मामले में पटना सिटी एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से ये मामला फंसाने की साजिश का मालूम पड़ता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पटना: जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी स्थित प्यारे लाल बाग के पुजारी विजय पांडे ने आरोप लगाया कि उसे झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. उसने कहा कि हर बार उसे झूठे मुकदमे में फंसाया जाता है. कई बार उसपर जानलेवा हमला भी हो चुके हैं, लेकिन उसे कहीं से मदद नहीं मिलती है. प्रशासन के पास जाने पर भी उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है.

CCTV कैमरे ने पुलिस को किया बेनकाब
पुजारी विजय पांडे ने कहा कि पुलिस के संरक्षण में दो शख्स आकर उसके गैरेज में 2 बैग रखकर चले गए. उसके कुछ देर बाद वहां पुलिस पहुंची और उन दोनों बोरे को लेकर चली गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुजारी का कहना है कि पुलिस उसे झूठे आरोप में फंसाना चाहती थी. लेकिन, सीसीटीवी कैमरे ने पुलिस को बेनकाब कर दिया है. वहीं, बोरे की जांच करने पर उसमें विदेशी शराब और कट्टा कारतूस रखा मिला है.

CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर पुजारी ने घटना की लाइव फुटेज के साथ आवेदन देकर वरीय अधिकारी से सुरक्षा और न्याय की मांग की है. वहीं, इस मामले में पटना सिटी एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से ये मामला फंसाने की साजिश का मालूम पड़ता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Intro:कभी कभी यह तीसरा आँख भी अजीबो गरीब स्तिथि उतपन्न कर देता है जिसे देखने के बाद किसी पर भी कोई भरोसा नही कर सकता है।हमारी आँख बहुत सारी चीजो को देखती है लेकिन उसपर बहुत लोग विश्वास नही करते लेकिन यह तीसरा आँख ऐसा नजर है जो अपने आप मे जीता जागता सबूत है जिसपर हर लोग विश्वास करते है।और इसकी नजर पर कोई दाग नही लगता क्योंकि इसकी नजर ही अपने नजर में हर वो हरकत कैद कर लेता है।जिसे समझना बहुत आसान हो जाता है।यह खबर देखने से आप समझ जायेंगे की यह जो भी शख्स है किसी न किसी को फसाने की कोशिश कर रहा है।यह शख्स दो बाईक पर सवार होकर आता है और दोनों बाईक से अलग अलग स्थानों पर बोरा में रखे समानों को छिपाता है और युवक के जाने के बाद तुरन्त पुलिस पहुँचती है और रखे बोर को इधरउधर खोजती है जब बोरा नही मिलता तो वह पुलिस बात कर कुछ देर बाद रखे बोरे को पुलिस निकालती है जब इसका विरोध परिजन करते है तो उनसे पुलिस कहासुनी होती है।जबतक मामला समझ मे आता तबतक पुलिस बोरे लेकर निकलजाती है।


Body:स्टोरी:-यह शख्स कौन है।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-30-11-019.
एंकर:-पटनासिटी,आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी स्तिथ प्यारे लाल के बाग के पुजारी विजय पांडे ने यह आरोप लगाया कि मुझे झूठे मुकदमा में फसाया जा रहा है।हरवार मुझे झूठे मुकदमे में मुझे फसाया जाता है,मुझपर जान लेवा हमला होता है लेकिन मुझे कही से मदद नही मिलती है प्रसाशन के पास जाता हूं तो मुझे झुठे मुकदमा की धमकी देकर मुझे डराते है।विजय पांडे ने कहा कि पुलिस के संरक्षण में दो शख्स आते है और मेरे गैरज में दो वोरा रखकर चले जाते है और उसके कुछ देर बाद पुलिस आती है औऱ रखे बोरे को बिना किसी से पूछे बोरा खोजने लगते है जब बोरा नही मिलता है तो पुलिस फिर फोन पर पूछकर रखे बोरा को खोजती है और उसे लेकर आती है जब पूरी घटना सीसीटीवी कैमड़े में कैद हुई और इसकी भनक पुलिस को मिली तो वह बिना किसी को बोले बोरा लेकर चली गई,लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर वोरा में क्या रखा औऱ यह शख्स कौन है जो बोरे में रखकर क्या करना चाहता था युवक के जाने के बाद पुलिस पहुँचती है और बीना बोले सीसीटीवी कैमड़े की बात जब पुलिस ने सुनी तो पुलिस के होश उस गये,मन्दिर के पुजारी ने सीधे आलमगंज की पुलिस पर आरोप लगाया कि कही न कही पुलिस किसी के माध्यम से हमें झूठा आरोप में फसाना चाहती है लेकिन सीसीटीवी कैमड़े ने मुझे बचा लिया और पुलिस को बेनकाब कर दिया कि रक्षक किस तरह से भक्षक बनते है पूरा घटना पुलिस के आने जाने से लेकर युवक द्वारा बोरा रखे जाने तक कि लाइव घटना को सीसीटीवी कैमड़े में कैद है लेकिन जब बोरा के बारे में बताया गया कि बोरा में विदेशी शराब और कट्टा कारतूस रखा मिला है।फिलहाल इस मामले की मन्दिर के पुजारी विजय पांडे ने पूरी लाइव घटना के साथ आवेदन देकर सभी बरिय अधिकारी से न्याय की मांग किया है और सुरक्षा के साथ साथ न्याय की मांग किया है।वही दूसरी ओर सीसीटीवी मामले में पटना सिटी एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लगता है कि यह हरकत किसी को फंसाने को साजिश है मामला जो भी जो जॉच की जा रही है अगर इस घटना में जो लोग भी दोषी है उनपर कार्रवाई की जायेगी।
बाईट(विजय पांडे-पीड़ित पुजारी प्यारे लाल के बाग और मनीष कुमार-एएसपी पटनासिटी)


Conclusion:मन्दिर परिसर में रखे बोरे पुजारी विजय पांडे समेत पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया है।विजय पांडे पर कातिलाना हमला,उसके बाद कई झूठे आरोप में फसाना और अब किसी के माध्यम से शराब से भरा बोरा रखना इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है लेकिन पीड़ित परिवार को बरिय पदाधिकारी पर भरोसा है कि इस घटना को निष्पक्ष जाँच कर न्याय देंगे क्योंकि कही न कही फुटेज से पुलिस की सलिप्ता भी नजर आ रही है याबी क्या सच्चाई है यह पूरा जाँच के बाद ही पता चल पायेगा की इस घटना में पुलिस दोषी है या फिर वो शख्स।यह शख्स कौन है और इसकी क्या मनसा है ये तो जाँच का विषय है गौरतलब है कि विजय पांडे पर जमीनी विवाद का मामला कई लोगो से चल रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.