पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन राज्य में शराब की खेप पकड़ी जा रही है. पुलिस होली के मद्देनजर शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए तैयार है. इसी क्रम में पुलिस ने पटनासिटी चौक थाना क्षेत्र में देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
100 लीटर देशी शराब बरामद
बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर यह कार्रवाई की. पुलिस ने कैमाशिकोह किला रोड इलाके में एक ऑटो से करीब 100 लीटर देशी शराब बरामद किया. इसके साथ ही पुलिस ने ऑटो पर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेः बोले NDA नेता- RJD कार्यकर्ता दिखा रहे अपना संस्कार
शराब तस्करी का कारोबार
थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि गश्ती के दौरान एक ऑटो को पकड़ा गया. उसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया है. इसके साथ ही गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. बता दें कि बिहार में 2016 से शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब तस्करी का कारोबार फलता फूलता जा रहा है.