पटना: लोकसभा के अंतिम चरण के चुनाव को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार मतदान केन्द्र के आसपास के इलाकों की गश्ती कर रही है.
पटना साहिब लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए इलाके में चुनाव को भयमुक्त संपन्न कराने के लिए पटना पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. वरीय अधिकारियों के आदेश पर पुलिस की टीम ने पटना सिटी के मेहंदीगंज इलाके में पैदल मार्च की है. साथ ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील भी की.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
थाना प्रभारी गौरव सिंधु ने कहा कि अंतिम चरण का चुनाव को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दिए गए हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की पूरजोर कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हर मतदान केन्द्र पर पुलिस बलों की विशेष नियुक्ति की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि लोग निडर होकर मतदान करें. सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है.