पटना: राजधानी पटना में शराब की खेप लगातार बरामद होने से पुलिस की टेंशन बढ़ गई है. आए दिन उत्पाद विभाग की छापेमारी में भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हो रही है. वहीं, बुधवार को पुलिस ने एक बार फिर 62 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है.
बुधवार को है छापेमारी में पुलिस ने शराब तो बरामद किया लेकिन कारोबारी भागने में सफल रहा. फतुहा थाना क्षेत्र के रुकनपुरा पंचायत में गुप्त सूचना के आधार पर जिला उत्पाद विभाग की टीम ने पॉलिथीन फैक्ट्री में छमपमारी की, जहां तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया.
शराब की करता था तस्करी
बता दें कि रणधीर रॉय अपने मकान में पॉलिथीन फैक्ट्री की आड़ में शराब की तस्करी करता था. इसको लेकर उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी, जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में शराब मिला. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.