ETV Bharat / state

Patna News: नकली नमकीन फैक्ट्री में छापा, पुलिस ने किया ब्रांडेड कंपनी का डुप्लीकेट माल जब्त - पटना में नकली ब्रांडेड फैक्ट्री

राजधानी पटना में नकली नमकीन फैक्ट्री (Fake Snacks Factory in Patna) में पुलिस ने छापेमारी की है. यहां से भाड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी का डुप्लीकेट माल जब्त किया गया है. यहां से निमकी, मिक्सचर और भी कई स्नैक्स के डुप्लीकेट पैकेट मिले हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 8:11 AM IST

नकली कुरकुरे फैक्ट्री में छापेमारी

पटना: राजधानी पटना में नकली ब्रांडेड फैक्ट्री (Fake Branded Factory in Patna) पर पुलिस ने छापेमारी की है. इस फैक्ट्री से ब्रांडेड कंपनी के निमकी का मिलता-जुलता नाम डाकलर बाजार में नकली सामान बेच रहा था. मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के जलकद्दर बाग इलाके का है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर एक ब्रैंडेड कम्पनी के अधिकारियों ने स्थानीय थाना के सहयोग से ब्रांडेड कम्पनी के नाम पर बनने वाली निमकी, मिक्सचर और अन्य स्नैक्स फैक्ट्री पर छपामारी की. पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में पैक्ड नमकीन, रॉ मेटेरियल और मशीन बरामद किया है.

पढ़ें-यहां सालों से चल रहा था 'मौत' का कारोबार, भारी मात्रा में नकली दवा जब्त

डुप्लीकेट माल से कंपनी को नुकसान: ब्रांडेड कंपनी की ओर से अधिवक्ता रितेश चतुर्वेदी ने कहा कि विनय नाम की उनकी ब्रांडेड कंपनी है. फर्जी कंपनी वाले इसी नाम का डुप्लीकेट विनया जी नमकीन के पैकेट को बाजार में बेच रहे थे. इस वजह से असली कंपना का विश्वास और फायदा दोनों पर ही असर पड़ रहा था. इनके डुप्लीकेट प्रोडक्ट की वजह से कंपनी को काफी नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा था. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.


"विनय नाम की उनकी ब्रांडेड कंपनी है. फर्जी कंपनी वाले इसी नाम का डुप्लीकेट विनया जी नमकीन के पैकेट को बाजार में बेच रहे थे. इस वजह से असली कंपना के विश्वास और फायदा दोनों पर ही असर पड़ रहा था. इनके डुप्लीकेट प्रोडक्ट की वजह से कंपनी को काफी नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा था." -रितेश चतुर्वेदी, अधिवक्ता

बड़ी मात्रा में डुप्लीकेट माल बरामद: रेड करने गई पुलिस टीम ने फर्जी कंपनी से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है. पैक्ड नमकीन के साथ बोड़ियों में रॉ मटेरियल मिले हैं. वहीं इस कंपनी में नमकीन बनाने के लिए मशीन भी लगाए गए थे जिसे पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है. बता दें कि डुप्लीकेट प्रोडक्ट की वजह से ऑरिजनल कंपनी के प्रोडक्ट को ग्राहक पहचान नहीं पाते हैं. इस वजह से कंपनी की बिक्री पर काफी असर पड़ता है.,

नकली कुरकुरे फैक्ट्री में छापेमारी

पटना: राजधानी पटना में नकली ब्रांडेड फैक्ट्री (Fake Branded Factory in Patna) पर पुलिस ने छापेमारी की है. इस फैक्ट्री से ब्रांडेड कंपनी के निमकी का मिलता-जुलता नाम डाकलर बाजार में नकली सामान बेच रहा था. मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के जलकद्दर बाग इलाके का है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर एक ब्रैंडेड कम्पनी के अधिकारियों ने स्थानीय थाना के सहयोग से ब्रांडेड कम्पनी के नाम पर बनने वाली निमकी, मिक्सचर और अन्य स्नैक्स फैक्ट्री पर छपामारी की. पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में पैक्ड नमकीन, रॉ मेटेरियल और मशीन बरामद किया है.

पढ़ें-यहां सालों से चल रहा था 'मौत' का कारोबार, भारी मात्रा में नकली दवा जब्त

डुप्लीकेट माल से कंपनी को नुकसान: ब्रांडेड कंपनी की ओर से अधिवक्ता रितेश चतुर्वेदी ने कहा कि विनय नाम की उनकी ब्रांडेड कंपनी है. फर्जी कंपनी वाले इसी नाम का डुप्लीकेट विनया जी नमकीन के पैकेट को बाजार में बेच रहे थे. इस वजह से असली कंपना का विश्वास और फायदा दोनों पर ही असर पड़ रहा था. इनके डुप्लीकेट प्रोडक्ट की वजह से कंपनी को काफी नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा था. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.


"विनय नाम की उनकी ब्रांडेड कंपनी है. फर्जी कंपनी वाले इसी नाम का डुप्लीकेट विनया जी नमकीन के पैकेट को बाजार में बेच रहे थे. इस वजह से असली कंपना के विश्वास और फायदा दोनों पर ही असर पड़ रहा था. इनके डुप्लीकेट प्रोडक्ट की वजह से कंपनी को काफी नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा था." -रितेश चतुर्वेदी, अधिवक्ता

बड़ी मात्रा में डुप्लीकेट माल बरामद: रेड करने गई पुलिस टीम ने फर्जी कंपनी से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है. पैक्ड नमकीन के साथ बोड़ियों में रॉ मटेरियल मिले हैं. वहीं इस कंपनी में नमकीन बनाने के लिए मशीन भी लगाए गए थे जिसे पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है. बता दें कि डुप्लीकेट प्रोडक्ट की वजह से ऑरिजनल कंपनी के प्रोडक्ट को ग्राहक पहचान नहीं पाते हैं. इस वजह से कंपनी की बिक्री पर काफी असर पड़ता है.,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.