पटना: राजधानी पटना में ईद पर्व (Eid Festival in Patna) को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से विशेष तैयारी की गई है. वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश के बाद ईद के पूर्व संध्या पर कई इलाकों में पुलिस की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला. इसी क्रम में पीरबहोर थाना क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया. पीरबहोर थाना प्रभारी सबीउल हक के नेतृत्व में निकाले गए इस फ्लैग मार्च के दौरान कई इलाकों का दौरा किया गया. खासतौर पर सब्जी बाग, लालबाग और खेतान मार्केट आदि भीड़भाड़ इलाकों में पुलिस की टीम पहुंची और इलाके का मुआयना किया.
यह भी पढ़ें: रोहतास में ईद को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील
सुरक्षा के कड़े इंतजाम: ईद पर्व सौहार्दपूर्ण मने इसको लेकर पटना पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. इसी कड़ी में पीरबहोर थाना क्षेत्र के सभी संदिग्ध इलाकों के साथ-साथ सभी गली मोहल्लों में भी पुलिस घूम घूम कर फ्लैग मार्च करती नजर आई है. फ्लैग मार्च में पटना पुलिस की महिला और पुरुष बटालियन के साथ-साथ होमगार्ड के जवान भी शामिल थे. पुलिस टीम ने सब्जीबाग, लालबाग, खेतान मार्केट, बारी पथ, भवर पोखर, अशोक राजपथ आदि इलाके में देर शाम तक फ्लैग मार्च कर असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया है.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय में त्योहार के मद्देनजर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, SP ने की शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील
खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़: वहीं दूसरी ओर ईद के पूर्व संध्या पर पटना के सब्जीबाग और अशोक राजपथ इलाके में खरीदारी करने के लिए काफी भीड़ उमड़ी है. ऐसे में पटना पुलिस की टीम ट्रैफिक का कमान संभालते नजर आई. मौके पर मौजूद पीरबहोर थाना प्रभारी ने बताया है कि सब्जी बाग इलाके में ईद की पूर्व संध्या पर खरीदारी करने के लिए काफी भीड़ भाड़ रहती है. ऐसे में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी खरीदारी करने आए लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसका भी ख्याल रख रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP