पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक दो पुलिस अधीक्षक को अतिरिक्त प्रभार दिया गया (Police Officer transferred in Bihar) है. इसके अलावा बिहार पुलिस सेवा के दो पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार कानून व्यवस्था के मद्देनजर इन अधिकारियों को तबादला किया गया.
ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार ने 13 IPS का किया तबादला, दर्जनभर IAS का भी हुआ तबादला
आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षक रजनीश कुमार और मुंगेर के पुलिस उपाधीक्षक सोमनाथ प्रसाद का तबादला विशेष सुरक्षा दल पटना किया गया है. जबकि पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना अनिल कुमार को पटना रेल पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र शैशव यादव को मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
![2 IPS को मिला अतिरिक्त प्रभार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-2-ips-tranafer-7209154_03112022155657_0311f_1667471217_926.jpg)