पटना: बेल्ट्रॉन का एग्जाम पास किए अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर बेल्ट्रॉन ऑफिस का घेराव किया. अधिकारियों की ओर कोई जवाब नहीं मिलने पर अभ्यर्थियों ने मुख्य गेट पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने अभ्यार्थियों को समझाने की कोशिश की. बढ़ते हंगामा को देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया..
बता दें कि बेल्ट्रॉन की ओर से डाटा एंट्री ऑपरेटर के पोस्ट के लिए एग्जाम हुआ था. एक साल पहले ही इसका रिजल्ट आया था और इसके बाद से सलेक्ट किए गए अभ्यर्थी ज्वाइंन करने की प्रतिक्षा कर रहे हैं, पर अभी तक सिर्फ विभाग के तरफ से आश्वासन दिया जा रहा था, लेकिन इन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. इस कारण अभ्यर्थियों में नाराजगी है.
ये भी पढ़ें: सवाल : क्या 5 साल नहीं चलेगी नीतीश सरकार?
सलेक्ट किए गए अभ्यार्थियों को बेल्ट्रॉन की तरफ से कहा गया था कि 8 दिसंबर को ज्वाइन करने का मैसेज आएगा. लेकिन अभ्यार्थियों को अभी तक कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है. हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक ज्वाइंनिंग की जानकारी नहीं दी जाती है. तब तक वे लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी एमएच खान
पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी एमएच खान बताते हैं कि इन्हें हम मना कर रहे थे. लेकिन यह लोग नहीं माने. अभ्यार्थियों पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर इमेज खान ने कहा इन पर कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया है. सिर्फ इन्हें डराकर यहां से हटाया गया है.