पटनाः राजधानी में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष यादव कई दिनों से आंदोलन करने के मामले में पटना के बेउर जेल में बंद है. वहीं आज उसकी रिहाई को लेकर जन अधिकार छात्र संगठन की ओर से बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के घर का घेराव किया गया.
बिहार के उपमुख्यमंत्री के घर का घेराव
हालांकि, मौके पर मौजूद कदम कुआं थाने की पुलिस ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के घर का घेराव करने से पहले ही प्रदर्शनकारियों को रोका. बावजूद इसके प्रदर्शनकारी छात्र सुशील मोदी हाय-हाय के नारे लगाते हुए उपमुख्यमंत्री के घर की ओर बढ़ने लगे. आक्रोशित छात्रों पर मौके पर मौजूद पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई. इस लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोटें भी आई है.
मौके पर मौजूद कदम कुआं थाने के दरोगा मुकेश सिंह ने बताया कि फिलहाल प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया गया है. उन्हें हिरासत में लेकर आगे की न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई.