पटना: कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मियों के पास अपने बचाव के संसाधन तक उपलब्ध नहीं हैं. पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद भी पुलिसकर्मियों के बीच पर्याप्त संख्या में इसका वितरण नहीं किया गया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने इसपर गहरी नाराजगी जताई है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बावजूद कई जिलों में पुलिसकर्मियों को पर्याप्त संख्या में सुरक्षा के जरूरी उपकरण नहीं मिले हैं. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के पुलिसकर्मियों और बीएमपी की बटालियन में जवानों और अफसरों को मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे. यह जिम्मेदारी जिला पुलिस के एसएसपी या एसपी और बीएमपी के कमांडेंट को दी गई थी.
कुछ जगहों पर किया गया है वितरण
पुलिस मुख्यालय को जानकारी मिली है कि रोहतास, भभुआ, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बेतिया, मधेपुरा समेत कई जिलों में पुलिसकर्मियों के बीच इसका वितरण पर्याप्त संख्या में नहीं किया गया है. बीएमपी-10, 14 और पटना रेल जिला पुलिस का भी यही हाल है. वहीं नवगछिया समेत कुछ छोटे जिलों की पुलिस द्वारा इस मामले में किए गए बेहतर काम की प्रशांसा भी की गई है.
पुलिसकर्मियों के बीच नहीं बांटे गये मास्क, ग्लब्स
गौरतलब है कि कई जिलों में आइसोलेशन फैसिलिटी भी नहीं है. मुख्यालय ने सभी जिला और बीएमपी बटालियन से कोरोना से बचाव को लेकर किए गए इंतजाम की रिपोर्ट तलब की थी. इस दौरान पाया गया कि रेल पुलिस जिला पटना और कटिहार के अलावा बीएमपी-2, 3, 6, 8, 10, 12 में आईसोलेशन फैसिलिटी का भी कोई जिक्र नहीं है.
जल्द इंतजाम करने के आदेश
पुलिस मुख्यालय ने संसाधनों की कमी और आसोलेशन फैसिलिटी का इंतजाम नहीं होने पर चिंता जताई है. साथ ही कुछ आदेश भी दिए हैं. इसमें पर्याप्त संख्या में मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर की व्यवस्था और पुलिस को उनका वितरण शामिल है. वहीं जल्द ही आसोलेशन फैसिलिटी का भी इंताजम करने को कहा गया है.