ETV Bharat / state

पटना: बेउर जेल में देर रात हाई अलर्ट, इंटेलिजेंस को मिली नक्सली हमले की सूचना - नक्सली हमले की सूचना

बेउर जेल की सुरक्षा देर रात अचानक बढ़ा दी गई. इंटेलिजेंस को जेल पर नक्सली हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

beur jail
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 6:29 AM IST

पटना: राजधानी में देर रात अचानक बेउर जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई. जेल के अंदर और बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया. बेउर थाने के पुलिसकर्मी जेल गेट पर देर रात तैनात रहे.

बेउर जेल में हाई अलर्ट

दरअसल, इंटेलिजेंस को सूचना मिली है कि बेउर जेल में बंद कुख्यात नक्सलियों को छुड़वाने की फिराक में कुछ नक्सली संगठन सेंध लगाए हुए हैं. मौका मिलते ही वह जेल पर धावा बोल देंगे और नक्सलियों को जेल से भगाकर ले जाएंगे.

जेल के चारो तरफ लगा सुरक्षा चक्र
यह सूचना इंटेलिजेंस ने पटना पुलिस को दी. पुलिस ने बिना देर किए आधी रात को ही बेउर जेल के चारो तरफ सुरक्षा घेरा लगा दिया. पटना के बेउर कारा की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. जेल कैम्पस के बाहर और भीतर बीएमपी जिला पुलिस फोर्स की भारी संख्या तैनात कर दी गई है.

कैदियों में हड़कंप
पटना के सिटी एसपी सहित डीएसपी देर रात जेल सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे. पुलिस फोर्स को जेल को कड़ी सुरक्षा में लेने का आदेश दिया. देर रात जेल गेट पर पहुंचे पुलिस जवानों ने गश्ती तेज कर दी है. वहीं, आसपास के इलाकों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. वहीं, अचानक तेज हुई पुलिस सक्रियता से कैदियों और काराकर्मियों में भी हड़कंप है.

पटना: राजधानी में देर रात अचानक बेउर जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई. जेल के अंदर और बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया. बेउर थाने के पुलिसकर्मी जेल गेट पर देर रात तैनात रहे.

बेउर जेल में हाई अलर्ट

दरअसल, इंटेलिजेंस को सूचना मिली है कि बेउर जेल में बंद कुख्यात नक्सलियों को छुड़वाने की फिराक में कुछ नक्सली संगठन सेंध लगाए हुए हैं. मौका मिलते ही वह जेल पर धावा बोल देंगे और नक्सलियों को जेल से भगाकर ले जाएंगे.

जेल के चारो तरफ लगा सुरक्षा चक्र
यह सूचना इंटेलिजेंस ने पटना पुलिस को दी. पुलिस ने बिना देर किए आधी रात को ही बेउर जेल के चारो तरफ सुरक्षा घेरा लगा दिया. पटना के बेउर कारा की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. जेल कैम्पस के बाहर और भीतर बीएमपी जिला पुलिस फोर्स की भारी संख्या तैनात कर दी गई है.

कैदियों में हड़कंप
पटना के सिटी एसपी सहित डीएसपी देर रात जेल सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे. पुलिस फोर्स को जेल को कड़ी सुरक्षा में लेने का आदेश दिया. देर रात जेल गेट पर पहुंचे पुलिस जवानों ने गश्ती तेज कर दी है. वहीं, आसपास के इलाकों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. वहीं, अचानक तेज हुई पुलिस सक्रियता से कैदियों और काराकर्मियों में भी हड़कंप है.

Intro:देर रात अचानक बढ़ाई गयी बेउर जेल की सुरक्षा , जेल के अंदर और बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों को किया गया अलर्ट , बेउर थाने के पुलिसकर्मी जेल गेट हुए देर रात तैनात...


दरअसल इंटेलिजेंस को इनपुट मिला है कि बेउर जेल में बंद कुख्यात नक्सलीयो को छुड़ाने के फिराक में कुछ नक्सली संगठन लगे हुए हैं और इनपुट मिलते हैं देर रात बेउर जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई

Body:इंटेलिजेंस के द्वारा सूचना मिलते हैं पटना पुलिस ने तनिक भी देर नहीं करते हुए आधी रात को ही पटना के बेउर कारा की सुरक्षा बढ़ा दी गयी , जेल कैम्पस और जेल के भीतर से लेकर बेउर जेल के बाहर बीएमपी जिला पुलिस फोर्स की भारी संख्या तैनात कर दिया गया , पटना के सिटी एसपी सहित डीएसपी देर रात जेल सुरक्षा का जायजा लेने बेउर जेल पहुंचे और पुलिस फोर्स को जेल को पूरी तरह सुरक्षा घेरे में लेने का आदेश दिया ,

देर रात पटना के बेउर जेल गेट पहुंचे पुलिस के जवानों ने गश्त तेज कर दी है वही जेल के आस पास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया , बेउर जेल के चहारदीवारी के चारो तरफ अंदर बाहर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती कर दि गई है ।

Conclusion:दरअसल इंटेलिजेंस को सूचना मिली है कि पटना के बेउर जेल में बंद कुख्यात नक्सलियों को कुछ नक्सली संगठन जेल पर हमला कर छुड़ाने की फिराक में है और इसके सूचना मिलते हैं देश रात पटना के पुल जेलर उसके आसपास की क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है वही झेल के अंदर स्थित वॉच टावर पर तैनात जवान जेल के ऊपर से अपनी पैनी नजर जमाये किसी तरह के हमले या खतरे को नाकाम करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हो गए हैं , अचानक हुए इस चहलकदमी से जेल में ननद कैदियों और कारा कर्मियों में भी हफकम्प मच गया ....।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.