पटना: जिले के दानापुर अनुमंडल अंतर्गत सगुना मोड़ स्थित पुलिस चेक पोस्ट परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा की अध्यक्षता में व्यवसायिकों की बैठक की गई. ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों के साथ पुलिस ने सामूहिक बैठक कर चोरी जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर चर्चा की.
बैठक में थानाध्यक्षों ने ज्वेलरी दुकानदारों समेत व्यवसायिकों से अपने-अपने दुकानों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी. साथ ही सुरक्षा के लिए रात्रि में गार्ड भी रखने के लिए कहा. वहीं इस दौरान पुलिस ने दुकानदारों से अपने बाइक को लॉक लगाकर रखने का भी निर्देश दिया गया. ताकि बाइक चोरी पर अंकुश लगाया जा सके.
दुकानों में सीसीटीवी लगाने की सलाह
थानाध्यक्ष ने दुकानदारों से कहा कि दुकान में सीसीटीवी रहने से अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है. वहीं शाहपुर थाना परिसर में भी थानाध्यक्ष धीरज कुमार की अध्यक्षता में दुकानदारों की बैठक की गयी. उन्होंने बताया कि दुकानदारों की सुरक्षा के लिए पुलिस हर समय तत्पर है. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचती है.