पटना: पुलिस मुख्यालय ने 132 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया है. यह ट्रांसफर पुलिस मुख्यालय ने केंद्रीय स्थापना समिति के साथ की गई बैठक के बाद किया है. बैठक में पुलिसकर्मियों की रिक्तियों की पूर्ति की चर्चा हुई थी.
पुलिस मुख्यालय ने 132 पुलिसकर्मियों में 39 दारोगा, 33 एएसआई, 54 सिपाही, एक चालक और 5 हवलदार का तबादला किया है. वहीं पुलिस मुख्यालय को 634 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों का चिकित्सक आधार पर स्थानांतरण के संबंधित प्राप्त आवेदनों प्राप्त हुए थे. जिसकी समीक्षा के बाद इस आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया.
पुलिस मुख्यालय ने दी जानकारी
पुलिस मुख्यालय ने बताया कि ट्रांसफर संबंधित कर्मियों की ओर से समर्पित विकल्प के आधार पर किया गया है. संबंधित कार्यालय प्रधान ट्रांसफर कर्मियों को निर्मित करने के पहले उक्त कर्मियों के सेवा मामले की जांच की गई. इसके बाद ही जिलादेश/ क्षेत्रादेश निर्गत करने की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि यदि इसमें कोई भी भिन्नता पाई जाती है तो तुरंत संबंधित सूचना बिहार पुलिस मुख्यालय को अविलंब अवगत कराएंगे. साथ ही सभी संबंधित पुलिस पदाधिकारी/ कर्मियों को अविलंब मुक्त करना सुनिश्चित किया जाए और अनुपालन प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाएं.