पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 94 विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवंबर को मतदान होना है. इस चरण में 94 विधानसभा क्षेत्र राज्य के 17 जिले हैं. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना में 94 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा. दूसरे चरण में कुल 1463 प्रत्याशी हैं. जिनमें से 1316 पुरुष 146 महिला और एक ट्रांसजेंडर प्रत्याशी मैदान में है. कुल 28611164 मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे.
अर्धसैनिक बलों की तैनाती
पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार दूसरे चरण के मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. मतदान केंद्र तक जाने वाले रास्ते में चुनाव से पहले ही रोड ओपनिंग पार्टी कमान संभाल लेगी. विधानसभा चुनाव में बूथों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती रहेगी. चुनाव के मद्देनजर फोर्स की तैनाती का खाका पुलिस मुख्यालय लगभग तैयार कर लिया है. मतदान केंद्र पर सुरक्षा का जिम्मा अर्धसैनिक बल के जवान के साथ दूसरे राज्य से आए पुलिस बल बूथों पर तैनात किए जाएंगे. दूसरे चरण शांतिपूर्ण हो सके जिस वजह से एरिया डोमिनेशन के लिए अर्धसैनिक बलों की 300 कंपनियों को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लगाया गया है. चुनाव संपन्न होने के बाद जिले में मतगणना स्थल की जिम्मेदारी भी अर्धसैनिक बल के जिम्मे में होगी.
शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने तैयारी
पुलिस मुख्यालय की माने तो प्रथम चरण की तुलना में दूसरा चरण अति संवेदनशील नहीं है. लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से बड़े पैमाने पर अर्धसैनिक बल दूसरे राज्य से आए पुलिस बल और राज्य पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस मुख्यालय की माने तो चुनाव में बूथों के सुरक्षा के अलावा भी बड़ी संख्या में फोर्स की जरूरत होती है. स्टैटिक के अलावा कई बूथों को मिलाकर पेट्रोलिंग पार्टी की व्यवस्था रहेगी. पुलिस मुख्यालय के अनुसार जिला पुलिस और बीएमपी के जवान को बूथ के इतर चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण इस संदर्भ में अब तक 1286 अवैध शस्त्रों की जब्ती हुई है. 65836 सत्रह लाइसेंसी सत्यापित किए गए हैं. 23913 जमा किए गए और 2996 शस्त्र लाइसेंस को रद्द किया गया है. अब तक के 599646 वादों के तहत कुल 339752 बंधप्रत्रित किया गया है. कोविड महामारी के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष करवाने को लेकर पुलिस मुख्यालय तैयार है.