ETV Bharat / state

दीपावली को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, सभी जिलों को दिया चौकसी बढ़ाने का आदेश

पुलिस मुख्यालय का मानना है कि चुनाव तुरंत समाप्त होने के साथ कई इलाकों में पर्व के दौरान तनाव उत्पन्न होने की आशंका है. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में दीपावली और छठ पर्व को लेकर पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया गया है.

patna police
दीपावली और छठ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 3:37 PM IST

पटना: दीपावली और छठ को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले को चौकसी बढ़ाने का आदेश जारी किया है. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि चुनाव तुरंत समाप्त होने के साथ कई इलाकों में पर्व के दौरान तनाव उत्पन्न होने की आशंका है. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में दीपावली और छठ पर्व को लेकर पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया गया है. राजधानी पटना में पुलिस टीम को सिविल ड्रेस में भी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहने का निर्देश दिया गया है.

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अनुमंडल प्रशासन को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में एसडीओ को जिम्मेदारी दी गई है. अनुमंडल के सुलतानगंज थाना क्षेत्र से लेकर नदी थाना क्षेत्र तक 41 स्थानों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल तैनात
राजधानी पटना के चौक-चौराहों पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. सुल्तानगंज क्षेत्र में 6, आलमगंज थाना क्षेत्र में 7, खाजकला थाना क्षेत्र में 13, चौक थाना क्षेत्र में 4, मेहंदी बाईपास, अगमकुआं, बहादुरपुर, मालसलामी और दीदारगंज थाना क्षेत्र में 1-1 जगह दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. दीपावली और छठ त्योहार को लेकर फतुहा खुसरूपुर दनियावां शाहजहांपुर और नदी थाना क्षेत्र में दंगा अधिकारी और पुलिस बल को मुस्तैद किया गया है.

देखें रिपोर्ट

फायर ब्रिगेड को दिए 24 घंटा तैयार रहने के निर्देश
पुलिस मुख्यालय ने दीपावली को देखते हुए फायर ब्रिगेड की 15 यूनिटों को 24 घंटा तैयार रहने का निर्देश दिया है. आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में दीपावली के अवसर पर पटाखे जलाने की वजह से कई स्थानों पर अगलगी की घटना हो चुकी है. इसकी वजह से राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के फायर ब्रिगेड की टीम को अपनी यूनिट के साथ 24 घंटा तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. पटना में दीपावली को देखते हुए 5 गाड़ियों को अलग-अलग जगह पर प्रतिनियुक्त किया गया है. गायघाट, सुलतानगंज, फतुहा के अलावा दो टीमों को राजधानी पटना में तैनात किया गया है.

पटना: दीपावली और छठ को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले को चौकसी बढ़ाने का आदेश जारी किया है. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि चुनाव तुरंत समाप्त होने के साथ कई इलाकों में पर्व के दौरान तनाव उत्पन्न होने की आशंका है. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में दीपावली और छठ पर्व को लेकर पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया गया है. राजधानी पटना में पुलिस टीम को सिविल ड्रेस में भी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहने का निर्देश दिया गया है.

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अनुमंडल प्रशासन को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में एसडीओ को जिम्मेदारी दी गई है. अनुमंडल के सुलतानगंज थाना क्षेत्र से लेकर नदी थाना क्षेत्र तक 41 स्थानों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल तैनात
राजधानी पटना के चौक-चौराहों पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. सुल्तानगंज क्षेत्र में 6, आलमगंज थाना क्षेत्र में 7, खाजकला थाना क्षेत्र में 13, चौक थाना क्षेत्र में 4, मेहंदी बाईपास, अगमकुआं, बहादुरपुर, मालसलामी और दीदारगंज थाना क्षेत्र में 1-1 जगह दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. दीपावली और छठ त्योहार को लेकर फतुहा खुसरूपुर दनियावां शाहजहांपुर और नदी थाना क्षेत्र में दंगा अधिकारी और पुलिस बल को मुस्तैद किया गया है.

देखें रिपोर्ट

फायर ब्रिगेड को दिए 24 घंटा तैयार रहने के निर्देश
पुलिस मुख्यालय ने दीपावली को देखते हुए फायर ब्रिगेड की 15 यूनिटों को 24 घंटा तैयार रहने का निर्देश दिया है. आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में दीपावली के अवसर पर पटाखे जलाने की वजह से कई स्थानों पर अगलगी की घटना हो चुकी है. इसकी वजह से राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के फायर ब्रिगेड की टीम को अपनी यूनिट के साथ 24 घंटा तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. पटना में दीपावली को देखते हुए 5 गाड़ियों को अलग-अलग जगह पर प्रतिनियुक्त किया गया है. गायघाट, सुलतानगंज, फतुहा के अलावा दो टीमों को राजधानी पटना में तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.