ETV Bharat / state

बड़ी कार्रवाई: बिहार में 379 थानेदार और अंचल निरीक्षकों की छुट्टी

89 पुलिस इंस्पेक्टर, 208 एएसआई, 82 सीआई हटाए गये हैं. रोहतास और भोजपुर से 27-27 थानेदारों और अंचल निरीक्षकों को हटाया हगया. पटना में 11 पुलिस इंस्पेक्टर और 6 एसआई के साथ-साथ दो सीआई पर मुख्यालय की गाज गिरी है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 11:31 PM IST

पटना: पुलिस मुख्यालय ने मापदंड पर खरा नहीं उतरने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है. जिनमें 39 जिला पुलिस और चार रेल जिला में तैनात 379 थानेदारों व अंचल निरीक्षकों को हटा दिया गया है. हटाए गए पुलिसकर्मियों में 89 पुलिस इंस्पेक्टर, 208 एएसआई, 82 सीआई बताए जा रहे हैं. हटाए गए पुलिसकर्मियों में रोहतास और भोजपुर जिले के पुलिसकर्मी बताए गए हैं. दोनों जिलों से 27-27 थानेदारों और अंचल निरीक्षकों की पटना पुलिस मुख्यालय ने छुट्टी कर दी है.

कड़ी आपत्ति जताई गई
हालांकि इस मामले में पटना पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि पटना पुलिस मुख्यालय द्वारा किया गया यह कार्य काफी निंदनीय है. पुलिस मुख्यालय बिहार पुलिस के अधिकारियों के मनोबल और सामाजिक इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहा है, गलती उन्हीं से होती है जो अपना काम पूरी जिम्मेदारी से करते हैं.

कार्रवाई पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार का बयान

पुलिस मुख्यालय विचार करे
मृत्युंजय कुमार ने कहा कि मुख्यालय द्वारा की गई कार्रवाई उचित नहीं है. उनका कहना है कि पटना पुलिस के अधिकारी अगर कुछ गलती करते हैं, तो उससे ज्यादा सराहनीय काम करते हैं. उनके सराहनीय कार्यों को नजरअंदाज कर जिस तरह से दागी बताया जा रहा है, उससे पूरी तरह से पुलिसकर्मियों के मनोबल और सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस लगा है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय अपने इस कदम पर विचार करे.

पुलिसकर्मियों को करना होगा बहाल
मृत्युंजय ने दावा किया है कि. पुलिस मुख्यालय ने जिन पुलिसकर्मियों को दागी बताकर हटाया है, आने वाले दिनों में पटना इन पुलिसकर्मियों की पुनः बहाली हो. उनका कहना है कि बढ़ते हुए अपराध पर अंकुश लगाने में यही पुलिसकर्मी सक्षम हैं, जिन्हें दागी बता कर हटा दिया गया है.

दूसरे नंबर पर पटना
मुख्यालय की ओर से हटाए गए पुलिसकर्मियों के मामले में पटना जिला दूसरे नंबर पर रहा. यहां 11 पुलिस इंस्पेक्टर और 6 एसआई के साथ-साथ दो सीआई पर मुख्यालय की गाज गिरी. वहीं अगर चार रेल जिलों की बात करें, तो पटना पहले नंबर पर रहा है. यहां से 10 थानेदार और सीआई को हटाया गया है. इनमें एक पुलिस इंस्पेक्टर 5 एसआई और चार सीआई बताए जा रहे है.

पटना: पुलिस मुख्यालय ने मापदंड पर खरा नहीं उतरने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है. जिनमें 39 जिला पुलिस और चार रेल जिला में तैनात 379 थानेदारों व अंचल निरीक्षकों को हटा दिया गया है. हटाए गए पुलिसकर्मियों में 89 पुलिस इंस्पेक्टर, 208 एएसआई, 82 सीआई बताए जा रहे हैं. हटाए गए पुलिसकर्मियों में रोहतास और भोजपुर जिले के पुलिसकर्मी बताए गए हैं. दोनों जिलों से 27-27 थानेदारों और अंचल निरीक्षकों की पटना पुलिस मुख्यालय ने छुट्टी कर दी है.

कड़ी आपत्ति जताई गई
हालांकि इस मामले में पटना पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि पटना पुलिस मुख्यालय द्वारा किया गया यह कार्य काफी निंदनीय है. पुलिस मुख्यालय बिहार पुलिस के अधिकारियों के मनोबल और सामाजिक इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहा है, गलती उन्हीं से होती है जो अपना काम पूरी जिम्मेदारी से करते हैं.

कार्रवाई पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार का बयान

पुलिस मुख्यालय विचार करे
मृत्युंजय कुमार ने कहा कि मुख्यालय द्वारा की गई कार्रवाई उचित नहीं है. उनका कहना है कि पटना पुलिस के अधिकारी अगर कुछ गलती करते हैं, तो उससे ज्यादा सराहनीय काम करते हैं. उनके सराहनीय कार्यों को नजरअंदाज कर जिस तरह से दागी बताया जा रहा है, उससे पूरी तरह से पुलिसकर्मियों के मनोबल और सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस लगा है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय अपने इस कदम पर विचार करे.

पुलिसकर्मियों को करना होगा बहाल
मृत्युंजय ने दावा किया है कि. पुलिस मुख्यालय ने जिन पुलिसकर्मियों को दागी बताकर हटाया है, आने वाले दिनों में पटना इन पुलिसकर्मियों की पुनः बहाली हो. उनका कहना है कि बढ़ते हुए अपराध पर अंकुश लगाने में यही पुलिसकर्मी सक्षम हैं, जिन्हें दागी बता कर हटा दिया गया है.

दूसरे नंबर पर पटना
मुख्यालय की ओर से हटाए गए पुलिसकर्मियों के मामले में पटना जिला दूसरे नंबर पर रहा. यहां 11 पुलिस इंस्पेक्टर और 6 एसआई के साथ-साथ दो सीआई पर मुख्यालय की गाज गिरी. वहीं अगर चार रेल जिलों की बात करें, तो पटना पहले नंबर पर रहा है. यहां से 10 थानेदार और सीआई को हटाया गया है. इनमें एक पुलिस इंस्पेक्टर 5 एसआई और चार सीआई बताए जा रहे है.

Intro:पटना पुलिस मुख्यालय के मापदंड पर खरा नहीं उतरने वाले 39 पुलिस जिला और चार रेल जिला में तैनात 379 थानेदारों व अंचल निरीक्षकों को हटा दिया है हटाए गए पुलिसकर्मियों में से 89 पुलिस इंस्पेक्टर 208 ए एस आई 82 सीआई बताए गए हैं...

जिन 379 एसएचओ और सीआई को को हटाया गया है उनमें सबसे अधिक रोहतास और भोजपुर जिले के पुलिसकर्मी बताए गए हैं इन दोनों जिलों से 27 ,27 थानेदारों और अंचल निरीक्षकों की पटना पुलिस मुख्यालय ने छुट्टी कर दी है....

इस मामले में पटना पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने अपनी कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि पटना पुलिस मुख्यालय द्वारा किया गया यह कार्य काफी निंदनीय है पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा है कि पुलिस मुख्यालय बिहार पुलिस के अधिकारियों के मनोबल और सामाजिक इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहा है गलती उन्हीं से होती है जो अपने काम पूरी तत्परता के साथ करते हैं...


Body:अगर हम बात पटना जिला की करें तो पटना जिला दूसरे नंबर पर रहा है यहां 11 पुलिस इंस्पेक्टर और 6 एस आई के साथ साथ दो सी आई पर मुख्यालय की गाज गिरी है चार रेल जिलों की अगर हम बात करें पटना पहले नंबर पर रहा है यहां से 10 थानेदार और सीआई को हटाया गया है इनमें एक पुलिस इंस्पेक्टर 5 एस आई और चार सीआई बताए जाते हैं मुजफ्फरपुर और कटिहार में तैनात तीन तीन एसएचओ के साथ सीआई की भी छुट्टी पटना पुलिस मुख्यालय ने कर दी है...


Conclusion:इतनी बड़ी कार्यवाही पर पटना पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया है कि मुख्यालय द्वारा किए गए यह कार्रवाई कतई उचित नहीं है पटना पुलिस के अधिकारी अगर कुछ गलती करते हैं तो उससे ज्यादा सराहनीय काम करते हैं मुख्यालय ने पुलिस कर्मियों के सराहनीय कार्यों को नजरअंदाज करते हुए उन्हें जिस तरह से दागी बताया है इससे कहीं न कहीं पुलिसकर्मियों के मनोबल और सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस लगा है पटना पुलिस मुख्यालय अपने इस कदम पर विचार करें

मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि पटना पुलिस मुख्यालय जिन पुलिसकर्मियों को दागी बताकर हटाया है आने वाले दिनों में इसी पटना पुलिस मुख्यालय को इन पुलिसकर्मियों को पुनः उसी स्थान पर और उसी पद पर उन पुलिसकर्मियों को बहाल करना होगा क्योंकि बढ़ते हुए अपराध पर अंकुश लगाने में यही पुलिसकर्मी सक्षम है जिन्हें आज पटना पुलिस मुख्यालय ने दागी बता कर हटा दिया है....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.