पटनाः राजीव नगर थाना क्षेत्र की एक ज्वेलरी शॉप से हुई चार करोड़ की लूट के बाद पुलिस ने पूरे पटना जिले की नाकेबंदी कर दी. इस दौरान शाम 6 बजे के करीब अपराधियों की दो काली स्कार्पियो पर सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास की नजर पड़ी. पुलिस और अपराधियों के बीच काफी लुका छुपी और फायरिंग के बावजूद अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके. हालांकि पुलिस ने अपराधियों की एक स्कार्पियो को जब्त कर लिया है.
फायरिंग करते हुए भाग निकले अपराधी
घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बताया कि अपराधियों का पीछा करते-करते वह राजीव नगर के रोड नंबर 24 तक पहुंचे ही थे, कि अपराधी हवाई फायरिंग कर भाग निकले. सिटी एसपी ने बताया कि अपराधियों की गाड़ी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि उसके नीचे कोई आम पब्लिक भी आ सकता था. ऐसे इलाके से होते हुए अपराधी भाग रहे थे जिन इलाकों में काफी संख्या में भीड़ थी. पुलिस बिना सोचे समझे गोली भी नहीं चला पा रही थी. वहीं, जेपी सेतु से भाग रहे अपराधियों की दूसरी गाड़ी का पीछा दीघा एसडीपीओ ने किया. लेकिन उस गाड़ी में भी बैठे अपराधी गाड़ी लेकर भाग निकले.
पुलिस की पुरानी गाड़ी नहीं कर पाई अपराधियों का पीछा
सिटी एसपी ने कहा कि करीब आधे घंटे तक अपराधियों का पीछा उन्होंने अपनी गाड़ी से किया पर सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह रहा कि अपराधियों के पास स्कॉर्पियो थी और पुलिस के पास पुरानी गाड़ी थी जिस कारण अपराधियों की गाड़ी के बराबर हमारी जिप्सी स्पीड नहीं कर पाई. वरना छपरा की ओर भाग रहे अपराधी हमारी गिरफ्त में होते. उन्होंने बताया कि इस दौरान दीघा थाने में मौजूद सभी क्यूआरटी आरटी की टीम अलर्ट हो गई. राजीव नगर इलाके में मौजूद क्यूआरटी की टीम 4 के एक जवान ने तेज गति से चल रही स्कॉर्पियो पर कूदकर अपराधियों पर नियंत्रण करने का प्रयास किया इस दौरान वह भी घायल हो गए.
गाड़ी की छानबीन कर रही फॉरेंसिक टीम
वहीं, इस दौरान अपराधियों की एक स्कॉर्पियो छपरा की ओर भागने में सफल रही तो दूसरी स्कॉर्पियो बैठे पास अपराधी भी राजीव नगर इलाके में हवाई फायरिंग कर भाग निकले. हालांकि भागने के दौरान इलाके में भीड़ भाड़ ज्यादा होने के कारण वह अपनी स्कॉर्पियो वहीं छोड़कर भाग गए. जो पुलिस के हाथ लग गई है. पुलिस बरामद गाड़ी का सत्यापन कर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. वहीं, गाड़ी के अंदर टॉर्च , लोहे काटने वाला कटर, छुरी और कई अन्य तरह के सामान बरामद किए गए हैं. फिलहाल, बरामद गाड़ी की छानबीन फॉरेंसिक टीम कर रही है और इस मामले में किसी अपराधी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.