ETV Bharat / state

पटना: दो स्कॉर्पियो में सवार अपराधियों ने पुलिस को खूब छकाया, SP ने जताई अपनी बेबसी

दूसरी स्कॉर्पियो बैठे पास अपराधी भी राजीव नगर इलाके में हवाई फायरिंग कर भाग निकले. हालांकि भागने के दौरान इलाके में भीड़ भाड़ ज्यादा होने के कारण वह अपनी स्कॉर्पियो वहीं छोड़कर भाग गए. जो पुलिस के हाथ लग गई है.

पुलिस मुठभेड़
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 8:49 AM IST

पटनाः राजीव नगर थाना क्षेत्र की एक ज्वेलरी शॉप से हुई चार करोड़ की लूट के बाद पुलिस ने पूरे पटना जिले की नाकेबंदी कर दी. इस दौरान शाम 6 बजे के करीब अपराधियों की दो काली स्कार्पियो पर सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास की नजर पड़ी. पुलिस और अपराधियों के बीच काफी लुका छुपी और फायरिंग के बावजूद अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके. हालांकि पुलिस ने अपराधियों की एक स्कार्पियो को जब्त कर लिया है.

vehicle
जब्त की गया वाहन

फायरिंग करते हुए भाग निकले अपराधी
घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बताया कि अपराधियों का पीछा करते-करते वह राजीव नगर के रोड नंबर 24 तक पहुंचे ही थे, कि अपराधी हवाई फायरिंग कर भाग निकले. सिटी एसपी ने बताया कि अपराधियों की गाड़ी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि उसके नीचे कोई आम पब्लिक भी आ सकता था. ऐसे इलाके से होते हुए अपराधी भाग रहे थे जिन इलाकों में काफी संख्या में भीड़ थी. पुलिस बिना सोचे समझे गोली भी नहीं चला पा रही थी. वहीं, जेपी सेतु से भाग रहे अपराधियों की दूसरी गाड़ी का पीछा दीघा एसडीपीओ ने किया. लेकिन उस गाड़ी में भी बैठे अपराधी गाड़ी लेकर भाग निकले.

बयान देते सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास

पुलिस की पुरानी गाड़ी नहीं कर पाई अपराधियों का पीछा
सिटी एसपी ने कहा कि करीब आधे घंटे तक अपराधियों का पीछा उन्होंने अपनी गाड़ी से किया पर सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह रहा कि अपराधियों के पास स्कॉर्पियो थी और पुलिस के पास पुरानी गाड़ी थी जिस कारण अपराधियों की गाड़ी के बराबर हमारी जिप्सी स्पीड नहीं कर पाई. वरना छपरा की ओर भाग रहे अपराधी हमारी गिरफ्त में होते. उन्होंने बताया कि इस दौरान दीघा थाने में मौजूद सभी क्यूआरटी आरटी की टीम अलर्ट हो गई. राजीव नगर इलाके में मौजूद क्यूआरटी की टीम 4 के एक जवान ने तेज गति से चल रही स्कॉर्पियो पर कूदकर अपराधियों पर नियंत्रण करने का प्रयास किया इस दौरान वह भी घायल हो गए.

गाड़ी की छानबीन कर रही फॉरेंसिक टीम
वहीं, इस दौरान अपराधियों की एक स्कॉर्पियो छपरा की ओर भागने में सफल रही तो दूसरी स्कॉर्पियो बैठे पास अपराधी भी राजीव नगर इलाके में हवाई फायरिंग कर भाग निकले. हालांकि भागने के दौरान इलाके में भीड़ भाड़ ज्यादा होने के कारण वह अपनी स्कॉर्पियो वहीं छोड़कर भाग गए. जो पुलिस के हाथ लग गई है. पुलिस बरामद गाड़ी का सत्यापन कर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. वहीं, गाड़ी के अंदर टॉर्च , लोहे काटने वाला कटर, छुरी और कई अन्य तरह के सामान बरामद किए गए हैं. फिलहाल, बरामद गाड़ी की छानबीन फॉरेंसिक टीम कर रही है और इस मामले में किसी अपराधी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

पटनाः राजीव नगर थाना क्षेत्र की एक ज्वेलरी शॉप से हुई चार करोड़ की लूट के बाद पुलिस ने पूरे पटना जिले की नाकेबंदी कर दी. इस दौरान शाम 6 बजे के करीब अपराधियों की दो काली स्कार्पियो पर सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास की नजर पड़ी. पुलिस और अपराधियों के बीच काफी लुका छुपी और फायरिंग के बावजूद अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके. हालांकि पुलिस ने अपराधियों की एक स्कार्पियो को जब्त कर लिया है.

vehicle
जब्त की गया वाहन

फायरिंग करते हुए भाग निकले अपराधी
घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बताया कि अपराधियों का पीछा करते-करते वह राजीव नगर के रोड नंबर 24 तक पहुंचे ही थे, कि अपराधी हवाई फायरिंग कर भाग निकले. सिटी एसपी ने बताया कि अपराधियों की गाड़ी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि उसके नीचे कोई आम पब्लिक भी आ सकता था. ऐसे इलाके से होते हुए अपराधी भाग रहे थे जिन इलाकों में काफी संख्या में भीड़ थी. पुलिस बिना सोचे समझे गोली भी नहीं चला पा रही थी. वहीं, जेपी सेतु से भाग रहे अपराधियों की दूसरी गाड़ी का पीछा दीघा एसडीपीओ ने किया. लेकिन उस गाड़ी में भी बैठे अपराधी गाड़ी लेकर भाग निकले.

बयान देते सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास

पुलिस की पुरानी गाड़ी नहीं कर पाई अपराधियों का पीछा
सिटी एसपी ने कहा कि करीब आधे घंटे तक अपराधियों का पीछा उन्होंने अपनी गाड़ी से किया पर सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह रहा कि अपराधियों के पास स्कॉर्पियो थी और पुलिस के पास पुरानी गाड़ी थी जिस कारण अपराधियों की गाड़ी के बराबर हमारी जिप्सी स्पीड नहीं कर पाई. वरना छपरा की ओर भाग रहे अपराधी हमारी गिरफ्त में होते. उन्होंने बताया कि इस दौरान दीघा थाने में मौजूद सभी क्यूआरटी आरटी की टीम अलर्ट हो गई. राजीव नगर इलाके में मौजूद क्यूआरटी की टीम 4 के एक जवान ने तेज गति से चल रही स्कॉर्पियो पर कूदकर अपराधियों पर नियंत्रण करने का प्रयास किया इस दौरान वह भी घायल हो गए.

गाड़ी की छानबीन कर रही फॉरेंसिक टीम
वहीं, इस दौरान अपराधियों की एक स्कॉर्पियो छपरा की ओर भागने में सफल रही तो दूसरी स्कॉर्पियो बैठे पास अपराधी भी राजीव नगर इलाके में हवाई फायरिंग कर भाग निकले. हालांकि भागने के दौरान इलाके में भीड़ भाड़ ज्यादा होने के कारण वह अपनी स्कॉर्पियो वहीं छोड़कर भाग गए. जो पुलिस के हाथ लग गई है. पुलिस बरामद गाड़ी का सत्यापन कर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. वहीं, गाड़ी के अंदर टॉर्च , लोहे काटने वाला कटर, छुरी और कई अन्य तरह के सामान बरामद किए गए हैं. फिलहाल, बरामद गाड़ी की छानबीन फॉरेंसिक टीम कर रही है और इस मामले में किसी अपराधी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

Intro:शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने राजीव नगर थाना क्षेत्र के 1 ज्वेलरी शॉप में घुसकर हथियार के बल पर 4 करोड़ रुपए के स्वर्ण आभूषण लूट लिए और इस मामले को लेकर पुलिस ने पूरे पटना जिला की नाकेबंदी कर दी थी और शाम 6:00 बजे के करीब अपराधियों की दो काली स्कार्पियो पर सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास की नजर जेपी सेतु पर पड़ी जो छपरा की ओर तेज गति से जा रही थी सिटी एसपी ने उस गाड़ी को रुकने का इशारा किया मगर उस गाड़ी में बैठे अपराधियों ने गाड़ी की स्पीड और तेज कर दी पीछा कर रहे पुलिस पदाधिकारियों को देखते ही दोनों गाड़िया और तेज गति से छपरा की ओर भागने लगी उनमे से एक काले रंग की स्कार्पियो ने अचानक पटना की ओर टार्न लिया सिटी एसपी प्रान्तोष कुमार दास ने पटना की ओर भाग रही गाड़ी का पीछा किया तो उसमें बैठे अपराधियो ने गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी और दीघा घुड़दौड़ होते अपराधी राजीव नगर इलाके में पहुच गए , अपराधियों का पीछा कर रहे सिटी एसपी ने राजीव नगर रोड नंबर 24 के पास अपराधियों की गाड़ी के टायर पर फायर किया हालांकि गाड़ी पर फायर होता देख अपराधी गाड़ी छोड़ भरी भीड़ में हवाई फायरिंग कर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हुए .....


Body:घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी प्रान्तोष कुमार दास ने बताया अपराधियों का पीछा करते करते वह राजीव नगर के रोड नंबर 24 तक पहुंचे ही थे कि अपराधी हवाई फायरिंग कर भाग निकले सिटी एसपी ने बताया कि अपराधियों की गाड़ी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि भगवान का शुक्र है कि उसके नीचे कोई आम पब्लिक नहीं आया ऐसे इलाके से होते हुए अपराधी भाग रहे थे जिन इलाकों में काफी संख्या में भीड़ थी पुलिस बिना सोचे समझे गोली भी नहीं चला पा रही थी....

वहीं जेपी सेतु से भाग रहे अपराधियों की दूसरी गाड़ी का पीछा दीघा एसडीपीओ ने किया हालांकि उस गाड़ी में भी बैठे अपराधी गाड़ी लेकर भागने में सफल हुए....


Conclusion:सिटी एसपी ने कहा कि करीब आधे घंटे तक अपराधियों का पीछा उन्होंने अपनी गाड़ी से किया पर सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह रहा कि अपराधियों के पास स्कॉर्पियो थी और पुलिस के पास पुरानी गाड़ी थी जिस कारण अपराधियों के गाड़ी के बराबर हमारी जिप्सी स्पीड नहीं कर पाई वरना छपरा की ओर भाग रहे अपराधी हमारे गिरफ्त में होते ....


वही सिटी एसपी ने दूसरी और बताया इस दौरान दीघा थाने में मौजूद सभी क्यूआरटी आरटी की टीम अलर्ट हो गई और इसी दौरान राजीव नगर इलाके में मौजूद क्यूआरटी की टीम 4 के एक जवान ने तेज गति से चल रही स्कॉर्पियो पर कूदकर अपराधियों पर नियंत्रण करने का प्रयास किया इस दौरान वह भी घायल हो गया...

वहीं इस दौरान अपराधियों की एक स्कॉर्पियो छपरा की ओर भागने में सफल रही तो दूसरी स्कॉर्पियो बैठे पास अपराधी भी राजीव नगर इलाके में हवाई फायरिंग कर भागने में सफल रहे हालांकि भागने के दौरान इलाके में भीड़भाड़ ज्यादा होने के कारण वह अपनी स्कॉर्पियो वहीं छोड़ भाग निकले जो पुलिस के हाथ लग गई है पुलिस बरामद गाड़ी का सत्यापन कर अपराधियों तक पहुंचने की जुगत में जुट गई है

वही गाड़ी के अंदर टॉर्च , लोहे काटने वाला कटर , छुरी और कई अन्य तरह के सामान बरामद किए गए हैं फिलहाल बरामद गाड़ी की छानबीन फॉरेंसिक टीम कर रही है.... और इस मामले में किसी अपराधी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है हालाकी अपराधियों को पकड़ने के दौरान एक क्यूआरटी का जवान घायल हो गया.....

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.