ETV Bharat / state

Patna Crime: हॉस्टल संचालिका से लूटपाट का खुलासा, एक गिरफ्तार.. तीन फरार आरोपी की तलाश - shastri nagar police station area firing case

राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में हॉस्टल संचालिका समेत 4 लोगों को गोली मारने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस घटना के बाद से पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी और पुलिस पेट्रोलिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. कार्रवाई करते हुए लूटकांड और फायरिंग की इस घटना में शामिल एक अपराधी को पकड़ लिया गया है.

Patna Crime
Patna Crime
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 6:44 PM IST

सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा

पटना: 9 फरवरी को पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के ऊर्जा ऑडिटोरियम के गेट नंबर 2 के पास हॉस्टल संचालिका मीरा और उनकी बेटी समेत कुल 4 लोगों को अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी थी. इनमें से दो हॉस्टल स्टाफ थे. इस पूरे मामले को लेकर पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने बताया कि कुल 4 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. घटना को नशे में घूम रहे अपराधियों ने अंजाम दिया था.

पढ़ें- Patna Firing: पटना में लूटपाट के दौरान फायरिंग मामले में नया मोड़, हॉस्टल संचालिका के पति का पुलिस पर गंभीर आरोप

हॉस्टल संचालिका लूटपाट और फायरिंग मामले का खुलासा: वैभव शर्मा ने कहा कि इस घटना में चार लोग शामिल थे जिनकी पहचान कर ली गई है. वहीं एक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी तीन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई जारी है. सिटी एसपी वैभव शर्मा इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताते हैं कि देर रात हॉस्टल बंद कर लौट रही मीरा और उसके साथ अन्य 3 लोगों को नशे में होने के दौरान इन अपराधियों ने गोली मार दी.

"घटना को अंजाम देने से पहले हॉस्टल संचालिका को गोली मारने वाले अपराधियों ने एक अन्य परिवार के साथ लूटपाट की थी. उसके बाद मौके पर मौजूद इन सभी लोगों ने नशे की हालत में हॉस्टल संचालिका मीरा और उसके साथ मौजूद अन्य लोगों को लूटपाट के इरादे से गोली मार दी. हालांकि हॉस्टल संचालिका मीरा के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने से पहले ही अपराधी भाग निकले थे."- वैभव शर्मा, सिटी एसपी सेंट्रल

क्या है पूरा मामला?: दरअसल 9 फरवरी को देर रात एक महिला समेत तीन लोग बुलेट और स्कूटी पर सवार होकर किसी कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहे थे. उसी समय ऊर्जा पार्क गेट नं 2 के पास बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की कोशश की. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने चारों को गोली मार दी और मौके से भाग निकले. इस दौरान महिला के गले के सोने का चेन छीनने के क्रम में टूटकर अपराधी के हाथ में चला गया था. अपराधियों ने मौके पर फायरिंग की और फरार हो गए थे. रिहाईशी इलाके में हुए इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे थे.

सात अपराधी चढ़े हत्थे: वहीं जनवरी और फरवरी माह को दो अपार्टमेंट के फ्लैट में हुए चोरी मामलों का भी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सरगना सहित सात अपराधी और चोरी किए गए लाखों रुपये मूल्य के सोने चांदी के आभूषण के साथ साथ लाखों रुपये भी बरामद किए गए है. पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र इलाके के आशियाना दीघा रोड स्थित मुंडेश्वरी अपार्टमेंट और इंद्रपुरी के समपुरा स्थित एक अपार्टमेंट में फरवरी माह में हुए चोरी मामले का शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है.

सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा

पटना: 9 फरवरी को पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के ऊर्जा ऑडिटोरियम के गेट नंबर 2 के पास हॉस्टल संचालिका मीरा और उनकी बेटी समेत कुल 4 लोगों को अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी थी. इनमें से दो हॉस्टल स्टाफ थे. इस पूरे मामले को लेकर पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने बताया कि कुल 4 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. घटना को नशे में घूम रहे अपराधियों ने अंजाम दिया था.

पढ़ें- Patna Firing: पटना में लूटपाट के दौरान फायरिंग मामले में नया मोड़, हॉस्टल संचालिका के पति का पुलिस पर गंभीर आरोप

हॉस्टल संचालिका लूटपाट और फायरिंग मामले का खुलासा: वैभव शर्मा ने कहा कि इस घटना में चार लोग शामिल थे जिनकी पहचान कर ली गई है. वहीं एक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी तीन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई जारी है. सिटी एसपी वैभव शर्मा इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताते हैं कि देर रात हॉस्टल बंद कर लौट रही मीरा और उसके साथ अन्य 3 लोगों को नशे में होने के दौरान इन अपराधियों ने गोली मार दी.

"घटना को अंजाम देने से पहले हॉस्टल संचालिका को गोली मारने वाले अपराधियों ने एक अन्य परिवार के साथ लूटपाट की थी. उसके बाद मौके पर मौजूद इन सभी लोगों ने नशे की हालत में हॉस्टल संचालिका मीरा और उसके साथ मौजूद अन्य लोगों को लूटपाट के इरादे से गोली मार दी. हालांकि हॉस्टल संचालिका मीरा के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने से पहले ही अपराधी भाग निकले थे."- वैभव शर्मा, सिटी एसपी सेंट्रल

क्या है पूरा मामला?: दरअसल 9 फरवरी को देर रात एक महिला समेत तीन लोग बुलेट और स्कूटी पर सवार होकर किसी कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहे थे. उसी समय ऊर्जा पार्क गेट नं 2 के पास बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की कोशश की. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने चारों को गोली मार दी और मौके से भाग निकले. इस दौरान महिला के गले के सोने का चेन छीनने के क्रम में टूटकर अपराधी के हाथ में चला गया था. अपराधियों ने मौके पर फायरिंग की और फरार हो गए थे. रिहाईशी इलाके में हुए इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे थे.

सात अपराधी चढ़े हत्थे: वहीं जनवरी और फरवरी माह को दो अपार्टमेंट के फ्लैट में हुए चोरी मामलों का भी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सरगना सहित सात अपराधी और चोरी किए गए लाखों रुपये मूल्य के सोने चांदी के आभूषण के साथ साथ लाखों रुपये भी बरामद किए गए है. पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र इलाके के आशियाना दीघा रोड स्थित मुंडेश्वरी अपार्टमेंट और इंद्रपुरी के समपुरा स्थित एक अपार्टमेंट में फरवरी माह में हुए चोरी मामले का शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.