पटना(बाढ़): बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है. बाढ़ में शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस के साथ अर्द्ध सैनिक बल के जवान भी शामिल रहे.
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से एसएसबी के जवानों ने थाना क्षेत्र के मलाही, जलगोविंद, सहरी आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य मतदान के लिए स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण तैयार करना, सभी बूथों पर शांति व्यवस्था कायम करना शामिल है.
पुलिस-प्रशासन मुस्तैद
पुलिस ने बताया कि फ्लैग मार्च से मतदाताओं में आत्मविश्वास भरना है, ताकि वे निर्भीक होकर वोट कर सकें. पुलिस-प्रशासन भयमुक्त विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिबद्ध है. चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील और कमजोर वर्ग के इलाकों में पुलिस की ओर से लगातार एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है, ताकि लोग शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मताधिकार कर सकें.