पटना (बाढ़): जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर दर्जनों भट्टियों को ध्वस्त किया. इस दौरान हजारों लीटर अर्ध निर्मित अवैध शराब को नष्ट किया गया है. छापेमारी के दौरान अपराधी पुलिस को देखकर भागने में कामयाब रहे.
दियारा इलाके में छापेमारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इसी आधार पर दियारा इलाके में अवैध रूप से शराब का निर्माण किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर दियारा इलाके में छापेमारी शुरू की. विधानसभा चुनाव आते ही शराब तस्करों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है.
शराब भट्ठियों किया गया ध्वस्त
बाढ़ पुलिस ने दियारा में छापेमारी कर देशी शराब बनाते हुए कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. कच्ची शराब को आग के हवाले कर नष्ट कर दिया गया. बाढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि शराब की धर पकड़ लगातार चलती रहेगी. पुलिस के पहुंचते ही शराब बनाने वाले गंगा में कूद कर भाग गए.