पटना (फतुहा): फतुहा अनुमंडल में पुलिस ने चोरों को दबोचने के लिए यात्री का रूप धर लिया. चोर जैसे ही लूटने के लिए सुनसान इलाके में ले गए. वैसे ही पुलिस टीम पहुंच गई. उन चोरों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से चोरी के सामान और नकद बरामद किए गए. बताते चलें कि एनएच 30 फतुहा थाना क्षेत्र के फोरलेन आरओबी के पास टेम्पो सवारी बन लूटपाट मचाने वाले चोरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा था. पुलिस ने काफी सोच-समझ के बाद चोरों को पकड़ा.
![जांच में जब्त किए गए मोबाइल व देसी कट्टा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-05-char-lutera-griftar-patnacity-visyulbaait-bh10039_02012021173344_0201f_1609589024_0.jpg)
सादे लिबास में थे पुलिस के जवान
पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत की. लेकिन वे हाथ नहीं आ रहे थे. फिर पुलिस ने सोचा कि चोरों का शिकार बन कर ही चोरों को पकड़ा जाए. एक जवान सादे लिबास में टेम्पो पर बैठ गए. कुछ देर बाद चोर उन्हें सुनसान इलाके में ले गए. तभी पुलिस की टीम ने वहां पहुंच कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूट के 49 हजार नकद रुपए, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक ऑटो और लूट के आठ मोबाइल को बरामद किया. गिरफ्तार सभी लुटेरे बेलदारी चक निवासी हैं.
पिस्तौल के बल पर करते थे लूटपाट
फतुहा DSP राजेश कुमार मांझी ने बताया कि गिरफ्तार सभी लुटेरे अपने टेम्पो पर सवारी को बिठाकर सुनसान रास्ते में ले जाते थे. मालदार और भोली-भाली सवारी के साथ पिस्तौल के बल पर लूटपाट करते थे. जिसकी लगातार शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने इसे चैलेंज के रूप में लिया. फतुहा थाना में पुलिस टीम ने इन लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. फिर सभी लुटेरों को गिरफ्तार किया गया.