पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. लल्लू मुखिया के कबूलनामा और वायरल ऑडियो के सत्यता के बाद अनंत सिंह को पुलिस दोबारा रिंमाड में ले सकती है. ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्र ने बताया कि पुलिस इस मामले की प्रत्येक बिंदुओं पर जांच कर रही है.
बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया ने पुलिस के समक्ष भोला सिंह और मुकेश की हत्या के साजिश को स्वीकार्य कर लिया है. इसके साथ कथित अनंत सिंह का वायरल ऑडियो भी जांच में सही पाया गया है. इससे अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है.
रिंमाड पर लिए जा सकते हैं अनंत सिंह
ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्र ने बताया कि भोला सिंह और मुकेश की हत्या के साजिश में अनंत सिंह के होने की बात को लल्लू मुखिया ने स्वीकार्य कर लिया है. इस मामले की प्रत्येक बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. अनंत सिंह से संबंधित वायरल ऑडियो जांच में सही पाया गया है. इस मामले में आवश्यकता पड़ने पर पुलिस अनंत सिंह को रिंमाड पर ले सकती है.
![पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4358638_thu.jpg)
बेऊर जेल में बंद है अनंत सिंह
बता दें कि अनंत सिंह के घर से बम और एके 47 राइफल मिली थी. इस मामले में अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. बिहार पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची और 25 अगस्त को अनंत सिंह को दिल्ली से पटना वापस लाई थी. अनंत सिंह अभी बेऊर जेल में बंद है.