ETV Bharat / state

लूट की योजना बना रहे 5 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 9, 2019, 10:53 AM IST

श्रद्धालुओं से लूटपाट की योजना को पुलिस की सतर्कता ने नाकाम कर दिया. पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

मोकामा: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, मोकामा थाना ने डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो ऑटोमेटिक पिस्टल और कई गोलियां भी बरामद हुई हैं.
दरअसल, बीते दिन परशुराम जन्मोत्सव के मौके पर यहां महायज्ञ कराया गया था. इस दौरान वहां भीड़ का फायदा उठाकर कुछ अपराधी लूटपाट की मंशा को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि उससे पहले ही पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा.

पुलिस की सतर्कता से साजिश नाकाम
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रत्न किशोर झा ने बताया कि मोकामा में आयोजित परशुराम मेला में भीड़ का फायदा उठा कर पांच अपराधी श्रद्धालुओं के साथ लूटपाट की मंशा से जमा हुए थे. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें बैठे 5 युवकों के पास से दो ऑटोमेटिक पिस्टल, 9 गोलियां, एक चाकू और 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि जिस ऑल्टो गाड़ी से ये लोग सफर कर रहे थे, वह गाड़ी भी चोरी की थी. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

अपराधियों ने कबूला जुर्म
वहीं, गिरफ्तार अपराधियों ने कबूल किया कि ये लोग पुनपुन से पिस्टल लेकर आए थे. इनकी मंशा मेला और मोकामा बाईपास पर अकेले पाकर लोगों को लूटने की थी. हालांकि पुलिस की सतर्कता के कारण इनकी मंशा विफल हो गई.

मोकामा: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, मोकामा थाना ने डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो ऑटोमेटिक पिस्टल और कई गोलियां भी बरामद हुई हैं.
दरअसल, बीते दिन परशुराम जन्मोत्सव के मौके पर यहां महायज्ञ कराया गया था. इस दौरान वहां भीड़ का फायदा उठाकर कुछ अपराधी लूटपाट की मंशा को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि उससे पहले ही पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा.

पुलिस की सतर्कता से साजिश नाकाम
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रत्न किशोर झा ने बताया कि मोकामा में आयोजित परशुराम मेला में भीड़ का फायदा उठा कर पांच अपराधी श्रद्धालुओं के साथ लूटपाट की मंशा से जमा हुए थे. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें बैठे 5 युवकों के पास से दो ऑटोमेटिक पिस्टल, 9 गोलियां, एक चाकू और 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि जिस ऑल्टो गाड़ी से ये लोग सफर कर रहे थे, वह गाड़ी भी चोरी की थी. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

अपराधियों ने कबूला जुर्म
वहीं, गिरफ्तार अपराधियों ने कबूल किया कि ये लोग पुनपुन से पिस्टल लेकर आए थे. इनकी मंशा मेला और मोकामा बाईपास पर अकेले पाकर लोगों को लूटने की थी. हालांकि पुलिस की सतर्कता के कारण इनकी मंशा विफल हो गई.

Intro:मोकामा थाना ने डकैती की योजना बनाकर अपराध को अंजाम देने की फिराक में लगे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो ऑटोमेटिक पिस्टल तथा गोलियां भी बरामद हुई है.


Body:मोकामा के परशुराम जन्मोत्सव महायज्ञ के मौके पर भीड़ का फायदा उठा कर लूटपाट की मंशा से जमा अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रत्न किशोर झा ने मोकामा थाना में आयोजित प्रेसवार्ता ने बताया कि मोकामा में आयोजित परशुराम मेला में भीड़ का फायदा उठा कर पांच अपराधी श्रद्धालुओं के साथ लूटपाट की मंशा से जमा हुए थे. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक सिल्वर गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली. पांच युवक गाड़ी में बैठे हुए थे. युवकों की तलाशी ली गई तो इनके पास से दो ऑटोमेटिक पिस्टल, 9 गोलियां, एक बड़ा चाकू, 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया. जिस ऑल्टो गाड़ी से ये लोग सफर कर रहे थे, वह गाड़ी भी चोरी की थी. मोकामा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.



Conclusion:गिरफ्तार अपराधियों ने यह भी खुलासा किया है कि ये लोग पुनपुन से पिस्टल लेकर आए थे. इनकी मंशा मेला तथा मोकामा बाईपास पर अकेले पाकर लोगों को लूटने की थी. हालांकि पुलिस की सतर्कता के कारण इनकी मंशा विफल हो गई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.